West Indies suffer heartbreak as Bangladesh confirm spot in ICC Womens Cricket World Cup 2025 chase 167 inside 11 over वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में चेज कर लिए 167 रन, फिर भी फूट-फूटकर रोई पूरी टीम; क्योंकि..., Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025West Indies suffer heartbreak as Bangladesh confirm spot in ICC Womens Cricket World Cup 2025 chase 167 inside 11 over

वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में चेज कर लिए 167 रन, फिर भी फूट-फूटकर रोई पूरी टीम; क्योंकि...

  • ICC महिला क्रिकेट विश्व कप क्वॉलिफायर 2025 के फाइनल मैच में थाईलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की दिल तोड़ने वाली हार के बाद बांग्लादेश ने इस साल के अंत में भारत में होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए अपना टिकट कटा लिया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 April 2025 08:55 AM
share Share
Follow Us on
वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में चेज कर लिए 167 रन, फिर भी फूट-फूटकर रोई पूरी टीम; क्योंकि...

आपने अभी तक दिल तोड़ देने वाली हार सुनी होगी, लेकिन क्या आपने दिल तोड़ देने वाली जीत सुनी है? अगर नहीं सुनी है तो आज सुन लीजिए, क्योंकि ऐसा शनिवार 19 अप्रैल लाहौर में वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के साथ हुआ। वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम ने वनडे मैच को 11 ओवर से पहले से जीत लिया। यहां तक कि आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के क्वॉलिफायर्स का फाइनल भी जीत लिया, लेकिन टीम इस साल के अंत में भारत में होने वाले आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपना टिकट नहीं कटा पाई। इस तरह इसे दिल तोड़ देने वाली जीत ही कहेंगे। मैच के बाद पूरी वेस्टइंडीज की टीम फूट-फूटकर रोई।

दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वॉलिफाई करने की कगार पर थी। टीम का इक्वेशन ये था कि अगर वेस्टइंडीज की टीम थाइलैंड से मिले 167 रनों के लक्ष्य को 10 ओवर या एक दो गेंद बाद तक हासिल कर ले तो बांग्लादेश को नेट रन रेट में पछाड़ देगी और मेगा इवेंट के लिए क्वॉलिफाई कर जाएगी। एक इक्वेशन ये भी था कि अगर अगर टीम 10.5 ओवर में 166 रनों की बराबरी कर ले और अगली गेंद पर छक्का लग जाए तो भी वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप खेलने के योग्य हो जाएगी। हालांकि, वेस्टइंडीज की किस्मत में इस बार का विश्व कप खेलना नहीं लिखा था।

ये भी पढ़ें:8 मैचों में से 6 में मिली हार…क्या RR हो गई प्लेऑफ्स की रेस से बाहर? जानिए

वेस्टइंडीज की टीम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 10.4 ओवर में 162 रन बना लिए थे। अब अगली गेंद पर चौका और आखिरी गेंद पर छक्का चाहिए थे। स्टीफन टेलर क्रीज पर थीं। उनके बल्ले पर गेंद अच्छी तरह से आई और ये छक्के के लिए चली गई। इस तरह टीम 10.5 ओवर में ही मुकाबला जीत गई। वेस्टइंडीज की टीम मैच जीत गई, लेकिन मेगा इवेंट के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई, क्योंकि बांग्लादेश का नेट रन रेट उनसे सिर्फ 0.0134 ज्यादा था। वेस्टइंडीज का पांच में से तीन मैच जीतने के बाद नेट रन रेट +0.626 था और बांग्लादेश का इतने ही मैच जीतने के बाद नेट रन +0.639 था। इस तरह बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वॉलिफाई कर गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।