Karun Nair on DC playoff chances in IPL 2025 Says We need to play with lot of freedom in remaining games DC को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए ऐसा करना होगा...करुण नायर ने अपनी टीम को दिखाया 'आइना', Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Karun Nair on DC playoff chances in IPL 2025 Says We need to play with lot of freedom in remaining games

DC को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए ऐसा करना होगा...करुण नायर ने अपनी टीम को दिखाया 'आइना'

करुण नायर ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) की प्लेऑफ की संभावनाओं को लेकर बड़ी कही है। दिल्ली फिलहाल आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है।

भाषा Sun, 4 May 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
DC को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए ऐसा करना होगा...करुण नायर ने अपनी टीम को दिखाया 'आइना'

अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) आईपीएल 2025 की अंक तालिका में अब भी अच्छी स्थिति में है और उसे प्लेऑफ में अपनी संभावनाओं को मजबूत करने के लिए बाकी बचे मैचों में बेखौफ होकर खेलना होगा। दिल्ली की टीम में छह जीत और चार हार के साथ 10 टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर है। टीम को अपने अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का सामना करना है।

नायर ने रविवार को हैदराबाद में मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘यह मैच में छोटे-छोटे से पलों को अपने पक्ष के करने के बारे में है। हमने जितने भी मैच खेले हैं, उनमें से अधिकांश में हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अच्छी स्थिति में रह रहे हैं। हमें मैदान पर जाकर पूरी आजादी के साथ खेलना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने थोड़ा ब्रेक मिला है इससे हम खुद को तरोताजा करने का मौका मिला। एक टीम के तौर पर हमारे पास उन चीजों पर वापस जाने का समय है जो हम अच्छी तरह से कर रहे थे। यह सही समय पर शीर्ष पर पहुंचने के बारे में है।’’

ये भी पढ़ें:करुण नायर का IPL में धमाकेदार कमबैक, शतक से चूकने के बावजूद जीता दिल

प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए टीम की योजना के बारे में पूछे जाने पर इस 33 साल के बल्लेबाज ने कहा टीम वही करेगी जो उसके नियंत्रण में होगा। अक्षर पटेल की अगुआई वाली डीसी घरेलू मैदान पर कमजोर प्रदर्शन से उबरकर सोमवार को निचले हाफ में चल रही एचआरएच के खिलाफ जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेगी। दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मैच में अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 14 हार से हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम ने विरोधियों के मैदान पर बेहतर प्रदर्शन की बदौलत प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी है।

ये भी पढ़ें:IPL 2025: अक्षर पटेल कैसे कप्तान हैं? दिल्ली के कोच ने बताई सबसे बड़ी खासियत

दिल्ली की टीम पैट कमिंस की टीम के खिलाफ भी उसके मैदान पर जीत दर्ज करना चाहेगी।अक्षर पटेल चोट से जूझ रह हैं। वह 30 अप्रैल को नाइट राइडर्स के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करते समय बाएं हाथ में चोट लगने के बाद मैदान से चले गए थे। देखना यह होगा कि वह चोट से उबरकर सनराइजर्स के खिलाफ खेलते हैं या नहीं। अक्षर ने हालांकि चोटिल होने के बाद भी 23 गेंद में 43 रन की उम्दा पारी खेली थी। अगर वह चोट से पूरी तरह नहीं उबरते हैं तो उन्हें गेंदबाजी में समस्या हो सकती है।