सुरेश रैना का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब विराट कोहली, रोहित-वॉर्नर के खास क्लब में होगी एंट्री
- विराट कोहली कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के करीब हैं। उन्हें 38 रनों की जरूरत है। कोहली रैना का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। बेंगलुरु की कप्तानी इस बार रजत पाटीदार करते हुए नजर आएंगे, जबकि कोलकाता ने रहाणे को इस सीजन के लिए टीम का कप्तान चुना है। कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। वह केकेआर के खिलाफ एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बनने के काफी करीब है।
विराट कोहली से पहले रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। विराट कोहली के पास सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ने काम मौका है। ईडन गार्डन्स में होने वाले मुकाबले में विराट कोहली पांच रन बनाते ही रैना से आगे निकल जाएंगे।
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है। उन्होंने 28 मैचों में 1093 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 34 मैचों में 1070 रन किए हैं। सुरेश रैना के नाम 28 मैचों में 966 रन हैं। विराट कोहली 35 मैचों में 962 रन बना चुके हैं।
आईपीएल के इतिहास में कोहली के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने दो या अधिक विपक्षी टीमों के खिलाफ 1000 से अधिक रन नहीं बनाए हैं। कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। वह चौथी टीम के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल करने के काफी करीब हैं।
डेविड वॉर्नर ने पंजाब किंग्स और नाइट राइडर्स के खिलाफ 1000 से ज़्यादा आईपीएल रन बनाए हैं। वहीं, रोहित ने केकेआर और किंग्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की है। कोहली आईपीएल इतिहास में 252 मैचों में 8004 रन बनाकर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
आईपीएल में केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
डेविड वॉर्नर - 28 मैचों में 1093 रन
रोहित शर्मा - 34 मैचों में 1070 रन
सुरेश रैना - 28 मैचों में 966 रन
विराट कोहली - 35 मैचों में 962 रन