Pakistan Team Ko AI Ne Select Kiya Hai Mohammad Hafeez Takes a dig at PCB After Losing to India in Champions Trophy पाकिस्तान टीम को AI ने किया सिलेक्ट...भारत से हारने के बाद ये क्या बोल गए मोहम्मद हफीज?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan Team Ko AI Ne Select Kiya Hai Mohammad Hafeez Takes a dig at PCB After Losing to India in Champions Trophy

पाकिस्तान टीम को AI ने किया सिलेक्ट...भारत से हारने के बाद ये क्या बोल गए मोहम्मद हफीज?

  • IND vs PAK Champions Trophy 2025: मोहम्मद हफीज ने भारत से हारने के बाद पाकिस्तान टीम की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को आड़े लिया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान टीम को AI ने किया सिलेक्ट...भारत से हारने के बाद ये क्या बोल गए मोहम्मद हफीज?

टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 में पाकिस्तान के परखच्चे उड़ा दिए। भारत ने दुबई के के मैदान पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई। यह मुकाबला एकतरफा रहा। पाकिस्तानी खिलाड़ी मैच में रन और विकेट के लिए जूझते हुए नजर आए। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने भारत से हार के बाद अपने देश की टीम की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी और मैनेजमेंट को आड़े लिया। हफीज ने तंजिया लहजे में कहा कि पाकिस्तान टीम को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने सिलेक्ट किया है।

बता दें कि पाकिस्तान ने 242 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने 45 गेंद और 6 विकेट बाकी रहते चेज कर लिया। विराट कोहली (111 गेंदों में नाबाद 100) ने पाकिस्तान की हार की कहानी लिखी। वहीं, पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील (76 गेंदों में 62) ने सर्वाधिक रन बनाए। कप्तान मोहम्मद रिजवान (77 गेंदों में 46) ने भी टिककर बल्लेबाजी की। हालांकि, दोनों एक समय 55 गेंदों तक कोई बाउंड्री नहीं लगा पाए थे। बाबर आजम के बल्ले से 26 गेंदों में 23 रन निकले। चोटिल फखर जमां की जगह पाकिस्तान टीम में चुने गए इमाम-उल-हक 26 गेंदों में 10 रन ही बना सके।

ये भी पढ़ें:वनडे में किसने पकड़े सबसे ज्यादा कैच? कोहली ने तोड़ा अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड

हफीज ने 'गेम ऑन है' शो में कहा, ''पाकिस्तान के पूरे स्क्वॉड में जिसने ओपनिंग की है, वो फहीम अशरफ हैं। टीम की सिलेक्शन AI से हुई है। अक्सर बहुत बातें की जाती हैं कि उनके पास स्टेटिशियन हैं, हमें टीम बनानी आती है, हमें सबकुछ पता है। AI की मदद से टीम बनेगी। पहले अपना नाम AI पर सर्च करो।'' पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा को मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में बल्लेबाजी क्रम में 3 से 5वें नंबर पर आना चाहिए। बाबर और इमाम भारत के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे थे। हफीज ने कहा, ''मैं बहुत सोचा लेकिन मेरा दिमाग उस लेवल पर नहीं जा सका, जहां टीम का सिलेक्शन हुआ।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |