Pakistani Gir pull shot like rohit sharma video goes viral fans commented रोहित शर्मा जैसा पुल शॉट, छह साल की पाकिस्तानी लड़की का वीडियो हुआ वायरल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistani Gir pull shot like rohit sharma video goes viral fans commented

रोहित शर्मा जैसा पुल शॉट, छह साल की पाकिस्तानी लड़की का वीडियो हुआ वायरल

  • सोशल मीडिया पर एक बच्ची अपने पुल शॉट्स के लिए वायरल हो रही है। यह छह साल की लड़की पाकिस्तान की है और इसका नाम है सोनिया खान।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 March 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा जैसा पुल शॉट, छह साल की पाकिस्तानी लड़की का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक बच्ची अपने पुल शॉट्स के लिए वायरल हो रही है। यह छह साल की लड़की पाकिस्तान की है और इसका नाम है सोनिया खान। वीडियो में सोनिया बहुत ही शानदार अंदाज में शॉट्स लगा रही है। उसके पुल शॉट्स की तुलना भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा से हो रही है। प्लास्टिक बॉल से खेलते हुए उसका वीडियो एक्स पर अंग्रेज क्रिकेट अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने शेयर किया है। देखते ही देखते यह वीडियो दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स में वायरल हो गया है।

बेधड़क अंदाज में शॉट्स
इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति सोनिया को क्रिकेट की प्रैक्टिस करा रहा है। वह घर के बारामदे में उसे प्लास्टिक की गेंद फेंक रहा है। इन गेंदों पर सोनिया बेधड़क अंदाज में शॉट्स लगा रही है। खासतौर पर उसका पुल शॉट लगाने का अंदाज बहुत निडर है। सोनिया को इतने शानदार ढंग से पुल शॉट लगाता देखकर सोशल मीडिया पर लोग उसकी तुलना रोहित शर्मा से कर रहे हैं। बता दें कि पुल शॉट लगाने के लिए टेक्निक के साथ-साथ सटीक टाइमिंग भी बेहद जरूरी है। इस वीडियो में यह बच्ची इन सारे मानकों को पूरा करती नजर आती है।

वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो को शेयर करते हुए केटरबोरो ने लिखा है कि छह साल की टैलेंटेड सोनिया खान पाकिस्तान से है। वह पुल शॉट रोहित शर्मा की तरह से खेलती है। एक्स पर अपलोड किए जाने के बाद से इस क्लिप को करीब 1 मिलियन लोग देख चुके हैं। लोग इस वीडियो पर कमेंट्स भी खूब कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अपनी क्षमता के मुताबिक यह बच्ची बहुत ही अच्छा खेल रही है। वह कट या स्वीप लगाने की कोशिश नहीं कर रही है। बल्कि वी शेप में शानदार अंदाज में शॉट लगा रही है।

एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि जिस तरह से पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड में प्रदर्शन कर रही है, इस बच्ची को तत्काल वहां भेजा जाना चाहिए। कुछ लोगों ने तो कहाकि उसे पाकिस्तान टीम से जुड़ना चाहिए। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि बाबर आजम को तत्काल रिटायर कर देना चाहिए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |