Pink ball test IND vs AUS Australia in strong position in 2nd test against team india trail by 94 runs rohit sharma ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को बैकफुट पर धकेला, स्टार्क के बाद बल्लेबाजों ने संभाला मोर्चा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pink ball test IND vs AUS Australia in strong position in 2nd test against team india trail by 94 runs rohit sharma

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को बैकफुट पर धकेला, स्टार्क के बाद बल्लेबाजों ने संभाला मोर्चा

  • ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन एडिलेड में भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है। रोहित की टीम को 180 पर रोकने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 05:31 PM
share Share
Follow Us on
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को बैकफुट पर धकेला, स्टार्क के बाद बल्लेबाजों ने संभाला मोर्चा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पैट कमिंस के नेतृत्व वाली टीम ने मजबूत पकड़ बना ली है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए। नीतीश रेड्डी ने एक बार फिर भारत को मुश्किलों से उबारा। उनकी 54 गेंद में 42 रनों की पारी की बदौलत भारत 150 के पार पहुंचने में कामयाब हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एक विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अब भारत के पहली पारी के स्कोर से सिर्फ 94 रन से पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ उस्मान ख्वाजा (13) का विकेट गंवाया है, जिन्हें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। स्टंप के समय सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी 38 जबकि मार्नस लाबुशेन 20 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़ चुके हैं। स्टार्क ने इससे पहले गुलाबी गेंद से पहली बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए, जिससे भारतीय टीम सिर्फ 44.1 ओवर में 180 रन पर ढेर हो गई। उन्हें कप्तान पैट कमिंस (41 रन पर दो विकेट) और स्कॉट बोलैंड (54 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला जिन्होंने दो-दो विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें:पिछली 11 पारियों में सिर्फ एक फिफ्टी, कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म ने बढ़ाई टेंशन

भारतीय टीम नितीश कुमार रेड्डी (54 गेंद में 42 रन, तीन छक्के, तीन चौके) की आक्रामक पारी की बदौलत 150 रन के आंकड़े को पार कर पाई। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (37) और शुभमन गिल (31) ने अच्छी शुरुआत के बाद विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया को ख्वाजा और मैकस्वीनी की जोड़ी ने सतर्क शुरुआत दिलाई। दोनों ने 10 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया को झटका नहीं लगने दिया और 22 रन जोड़े।

मैकस्वीनी सातवें ओवर में भाग्यशाली रहे जब तीन रन के निजी स्कोर पर बुमराह की गेंद पर उनका कैच छूट गया। बुमराह की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की ओर जा रही थी लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत बीच में कूद गए और गेंद उनके हाथ से लगकर छिटक गई।

बुमराह ने उछाल लेती गेंद पर ख्वाजा को स्लिप में रोहित के हाथों कैच कराके भारत को पहली सफलता दिलाई। मैकस्वीनी और लाबुशेन ने इसके बाद मोर्चा संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया को और झटके नहीं लगने दिए। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने कुछ आकर्षक शॉट खेले जिसमें मैकस्वीनी के नितीश पर जड़े लगातार दो चौके भी शामिल रहे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |