नाथन लियोन ने ऋषभ पंत को बीच रास्ते में कर दिया खड़ा, अटैक के चक्कर में हुए चारों खाने चित
- नाथन लियोन ने ऋषभ पंत को पर्थ टेस्ट मैच में बीच रास्ते में खड़ा कर दिया। दूसरी बार टेस्ट क्रिकेट में पंत स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटे। पंत पहली गेंद से ही अटैकिंग मूड में नजर आ रहे थे, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए।अटैक के चक्कर में हुए चारों खाने तचि

पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 37 रन बनाने वाले ऋषभ पंत दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के मूड में क्रीज पर उतरे थे। मिचेल मार्श की पहली गेंद पर ही उन्होंने आगे बढ़कर बढ़ा शॉट खेलने की कोशिश की। ऋषभ पंत इसलिए भी तेज गति से बल्लेबाजी करना चाहते थे, क्योंकि भारत को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी। स्कोर भी 300 के पार था, लेकिन ऋषभ पंत स्पिनर नाथन लियोन के खिलाफ बीच रास्ते में खड़े हो गए और स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गए।
ऋषभ पंत को 96वें ओवर में नाथन लियोन ने चारों खाने चित कर दिया। ऋषभ पंत अभी तक सिर्फ तीन गेंद खेले थे और लियोन पर अटैक करने की कोशिश में वे बहुत ज्यादा आगे निकल गए। लियोन ने गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर रखा था। गेंद में थोड़ा सा टर्न मिला और ऋषभ पंत से वह गेंद निकल गई। गेंद को जल्दी से एलेक्स कैरी ने पकड़ा और स्टंप्स बिखेर दिए। ऋषभ पंत जिस तरह से आउट हुए, उसके बाद वे निराश थे। वे जानते थे कि इस फ्लैट पिच पर वे ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलों को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने करियर में सिर्फ दूसरी बार ही स्टंप आउट हुए हैं। 2021 में चेन्नई टेस्ट मैच में इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच के खिलाफ भी इसी स्टाइल में स्टंप आउट हुए थे। वह उनका एकमात्र स्टंपिंग आउट टेस्ट करियर में था। ऋषभ पंत ने इस मैच में दूसरी पारी में सिर्फ एक ही रन बनाया। नाथन लियोन की इस गेंद पर ऋषभ पंत थोड़ा पीछे भी थे। अगर वे गेंद की दिशा की ओर होते तो बल्ले से गेंद निकलने के बाद वे पैड से भी गेंद को मार सकते थे, लेकिन इसमें सफल नहीं हुए। भारत को चौथा झटका लगा। ऑस्ट्रेलिया ने एक मिनी कमबैक किया है, क्योंकि दूसरे सेशन में उन्होंने चार विकेट निकाल लिए हैं।