Rohit Sharma listed at 5 in Team Sheet in Pink Ball Warm up match vs PM XI KL Rahul and Yashasvi Jaiswal as Opener तो फिर रोहित शर्मा नहीं करेंगे पिंक बॉल मैच में ओपनिंग? टीम शीट में ये हैं सलामी बल्लेबाज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma listed at 5 in Team Sheet in Pink Ball Warm up match vs PM XI KL Rahul and Yashasvi Jaiswal as Opener

तो फिर रोहित शर्मा नहीं करेंगे पिंक बॉल मैच में ओपनिंग? टीम शीट में ये हैं सलामी बल्लेबाज

  • रोहित शर्मा पिंक बॉल वॉर्मअप मैच में ओपनिंग नहीं करेंगे? ये एक सवाल है, क्योंकि टीम शीट में उनका नाम टॉप ऑर्डर में नहीं है। ऐसे में वे एडिलेड में भी शायद ओपनिंग करते हुए नजर ना आएं। केएल राहुल और यशस्वी टॉप पर हैं। ट

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Dec 2024 09:51 AM
share Share
Follow Us on
तो फिर रोहित शर्मा नहीं करेंगे पिंक बॉल मैच में ओपनिंग? टीम शीट में ये हैं सलामी बल्लेबाज

टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सिरदर्द एडिलेड टेस्ट मैच के लिए ये है कि वे किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। टीम इंडिया के पास तीन बेस्ट ऑप्शन हैं, जिनमें केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी है, जबकि एक जोड़ी रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की है। जायसवाल तो कॉमन हैं, लेकिन केएल राहुल और रोहित शर्मा में से ये डिसाइड करना है कि कौन उनके साथ ओपनिंग करेगा। वहीं, अगर पिंक बॉल वॉर्मअप मैच की टीम शीट पर नजर डालें तो ये कुछ और बयां कर रही है, जहां रोहित शर्मा ओपनर तो छोड़िए टॉप ऑर्डर में भी शामिल नहीं हैं।

प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ टीम इंडिया कैनबरा में पिंक बॉल वॉर्मअप मैच खेल रही है। इस मैच के एक दिन का खेल बारिश में धुल गया है। ऐसे में 50-50 ओवर का मैच आयोजित हो रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। इस दौरान जो टीम शीट सामने आई है। उसमें ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा नहीं, बल्कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल का नाम है। केएल राहुल और यशस्वी ने पर्थ टेस्ट मैच में मिलकर दमदार बल्लेबाजी की थी। केएल राहुल दोनों पारियों में रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे। ऐसे में सवाल था कि रोहित की वापसी पर भी क्या एडिलेड में केएल राहुल ही ओपनर होंगे? इसका जवाब काफी हद तक मिल गया है।

ये भी पढ़ें:रूट ने तोड़ा सचिन का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये कीर्तिमान

दरअसल, वॉर्मअप मैच के लिए टीम शीट में रोहित शर्मा का नाम पांचवें नंबर पर है। पर्थ में नंबर तीन पर खेले देवदत्त पडिक्कल और नंबर 6 पर खेले ध्रुव जुरेल सातवें नंबर पर हैं। ओपनर के तौर पर लिस्ट में केएल और यशस्वी हैं, जबकि नंबर तीन पर शुभमन गिल और चार पर विराट कोहली का नाम है। इस लिस्ट के हिसाब से देखें तो ओपनर रोहित शर्मा नहीं हैं। हालांकि, जब दूसरी पारी आएगी तो उसमें पता चलेगा कि रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे या फिर मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |