ईशान किशन का पिछले सीजन का अधूरा सपना हुआ पूरा, SRH के लिए पहले ही मैच में ठोक दिया शतक
- विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने कहा है कि वह पिछले सीजन से ही शतक लगाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहला मैच खेलते हुए किशन का अधूरा सपना पूरा हुआ।

आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू मैच खेल रहे ईशान किशन ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। ईशान किशन के शतक और ट्रेविस हेड की अर्धशतकीय पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए, इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन बनाए। ईशान किशन ने शतक बनाने के बाद बताया कि वह पिछले सीजन से ही बड़े स्कोर बनाने की कोशिश में थी और इस बार उन्हें सफलता मिल गई।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा टोटल बनाने से सिर्फ दो रन से रह गई। शतकीय पारी खेलने के बाद ईशान ने कहा, ''अच्छा लगा। यह कुछ समय से आ रहा था। मैं पिछले सीजन ये चाहता था लेकिन मैं खुश हूं कि मैं पहला शतक लगा पाया। टीम ने मुझमें विश्वास जताया और मैं उनके लिए सर्वश्रेष्ठ करना चाहता था।
उन्होंने आगे कहा, ''कप्तान ने हम सभी को बहुत फ्रीडम और आत्मविश्वास दिया है, प्रबंधन को सैल्यूट। जब अभिषेक (शर्मा) और हेड ने शुरुआत की, तो उन्होंने डगआउट में बैठे हम बल्लेबाजों को बहुत आत्मविश्वास दिया। पिच अच्छी दिख रही थी, और हम बस उन्हें दबाव में लाने की कोशिश कर रहे थे।''
मैच में 47 गेंद में नाबाद 106 रन बनाकर एसआरएच की जीत की नींव रखने वाले इशान किशन ने कहा कि ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी की आक्रामक बल्लेबाजी से काफी मदद मिली। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं थोड़ा नर्वस था लेकिन कोच और पैट (कमिंस) ने मेरा हौसला बढ़ाया। अभिषेक और हेड को इस तरह का खेल खेलता देख मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ गया था।’’