SRH vs RR: ट्रैविस हेड के कहर से टूटा राजस्थान रॉयल्स का शर्मनाक रिकॉर्ड; 14 साल बाद हुआ ऐसा
सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रैविस हेड ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की। राजस्थान ने अपने आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में सबसे अधिक रन लुटाए।

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के ओपनर ट्रैविस हेड ने रविवार को आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनशनल स्टेडियम में 31 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। हेड ने महज 21 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट कर ली थी। यह उनके आईपीएल करियर की छठी फिफ्टी है। हेड ने पावरप्ले में आरआर के गेंदबाजों को बुरी तरह धोया। उनके कहर से राजस्थान का 14 साल पुराना पावरप्ले का शर्मनाक रिकॉर्ड टूट गया है।
हैदराबाद ने राजस्थान के विरुद्ध शुरुआती 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 94 रन बटोरे। यह राजस्थान द्वारा अपने आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में लुटाए गए सबसे अधिक रन हैं। इससे पहले राजस्थान के खिलाफ पावरप्ले में सर्वाधिक रन कोच्चि टस्कर्स केरला ने जुटाए थे। कोच्चि ने 2011 में पावरप्ले में दो विकेट गंवाकर 87 रन बनाए थे। बता दें कि एसआरएच ने आईपीएल में पावरप्ले का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इंडियन प्रीमियर लीग में हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर का रिकॉर्ड भी एसआरएच के नाम दर्ज है। एसआरएच ने पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के सामने 125 रन बनाए थे।
आईपीएल में हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर
125/0 - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली, 2024
107/0 - सनराइजर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, हैदराबाद, 2024
105/0 - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु, 2017
100/2 - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, वानखेड़े, 2014
94/1 - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद, 2025
93/1 - पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, 2024
राजस्थान के खिलाफ टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद टीम ने तेज शुरुआत की। हेड और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 20 गेंदों में 45 रन जोड़े। अभिषेक चौथे ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन लौटे। उन्हें महेश तीक्षणा ने यशस्वी जायसवाल को कैच कराया। अभिषेक के बल्ले से 11 गेंदों में 26 रन निकले, जिसमें पांच चौके शामिल हैं। हेड ने दूसरे विकेट के लिए ईशन किशन के साथ 39 गेंदों में 85 रनों की पार्टनरशिप की। हेड की पारी का अंत 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुआ। उन्हें तुषार देशपांडे ने शिमरोन हेटमायर के हाथों लपकवाया।