Police Complaint Filed Against Yuvraj Singh For Casteist Remarks On Yuzvendra Chahal Hansi SP investigating the matter जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने पर युवराज सिंह के खिलाफ शिकायत में जांच शुरू, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Police Complaint Filed Against Yuvraj Singh For Casteist Remarks On Yuzvendra Chahal Hansi SP investigating the matter

जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने पर युवराज सिंह के खिलाफ शिकायत में जांच शुरू

हाल में सोशल मीडिया पर लाइव चैट के दौरान जातिवादी टिप्पणी करने के मामले में पूर्व भारतीय हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने युवराज के खिलाफ शिकायत पर जांच...

Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 5 June 2020 07:49 AM
share Share
Follow Us on
जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने पर युवराज सिंह के खिलाफ शिकायत में जांच शुरू

हाल में सोशल मीडिया पर लाइव चैट के दौरान जातिवादी टिप्पणी करने के मामले में पूर्व भारतीय हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने युवराज के खिलाफ शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। युवराज सिंह कुछ वक्त पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट सेशन पर बात कर रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच युजवेंद्र चहल को लेकर बात हो रही थी, तभी युवराज ने कथित दौर पर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवराज जातिवादी टिप्पणी करते हुए सुनाई दे रहे थे। उन्होंने कहा था, “ये (जातिसूचक शब्द)  लोगों कोई काम नहीं है क्या युजी को.. युजी को देखा कैसा वीडियो डाला है।” 

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सालों बाद पकड़ा बैट, दिखाई अपनी बैटिंग की 'क्लास', देखें VIDEO

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिसार के हांसी में दलित अधिकार कार्यकर्ता और एडवोकेट रजत कलसन द्वारा युवराज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। कलसन ने युवराज की गिरफ्तारी की मांग की है। दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो की क्लिप बनाई और इसे वायरल कर दिया। इसी के साथ एक हैशटैग चलाया #युवराज_सिंह_माफी_मांगो। यह हैशटैग टि्वटर पर दो दिन तक ट्रेंड होता रहा था।

हांसी के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्हें इस मामले में 2 मई को शिकायत मिली थी। उन्होंने कहा, ''हम इस मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ फैसला नहीं लिया गया है। इस मामले में किसी तरह की एफआईआर भी अभी तक दर्ज नहीं की गई है।'' 

वहीं, कलसन ने बताया कि डीएसपी लेवल ऑफिसर ने उनका बयान सेक्शन 161 के अंतर्गत बुधवार को दर्ज किया है। उन्होंने कहा, ''मैंने अपनी शिकायत के समर्थन में विवादास्पद टिप्पणी वाली एक डीवीडी भी प्रस्तुत की थी। जांचकर्ताओं ने बुधवार को इस डीवीडी को देखा।'' 

लॉकडाउन में पेट डॉग्स के साथ खेलते दिखे एमएस धोनी, पत्नी साक्षी ने शेयर किया VIDEO

बता दें कि इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान रोहित और युवराज ने क्रिकेट, कोरोना वायरस, निजी जिंदगी और भारतीय क्रिकेटरों को लेकर बहुत सारी बातें शेयर की थीं। इनके लाइव इंस्टाग्राम चैट के दौरान टीम इंडिया के युजवेंद्र सिंह कमेंट कर रहे थे। इस पर युवराज सिंह ने उनका मजाक बनाते हुए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर दिया था।

— Virendra kumar (@Virendr69180344) June 2, 2020

बता दें कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह का इंटरनेशनल क्रिकेट काफी शानदार रहा। 18 साल की उम्र में अपना क्रिकेट करियर शुरू करने वाले युवी 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड की जीत के 'हीरो' रहे थे। युवराज का नाम भारत के महान ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शुमार है। अपने दमदार खेल के साख-साथ युवराज सिंह अपने हंसी-मजाक के लिए भी काफी मशहूर रहे हैं।

17 साल देश के लिए खेलने के बाद युवराज सिंह ने पिछले साल जून में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। ऑलराइउंडर युवराज ने भारत के लिए 304 वनडे मैचों में 8701 रन और 111 विकेट लिए हैं। वहीं, उन्होंने 58 टी-20 मैचों में 136.66 की स्ट्राइक रेट से 1177 रन बनाए हैं।