क्या BCCI इस ऑलराउंडर को भेजेगा इंग्लैंड? गावस्कर ने बताया अच्छा ऑप्शन, 3 साल से भारत के लिए नहीं खेला
- सुनील गावस्कर का मानना है कि 2025 में इंग्लैंड दौरे के लिए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। वेंकटेश ने करीब तीन साल से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है।

भारतीय टीम का 2025 में रेड-बॉल से पहला बड़ा असाइनमेंट इंग्लैंड दौरा होगा। भारत को अगले साल इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जितनी ही चुनौतीपूर्ण होगी। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान दिग्गज आर अश्विन के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद अन्य कुछ बड़े खिलाड़ियों के टेस्ट से संन्यास की अटकलें लग रही हैं। टीम इंडिया इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है। युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी प्रभावित किया है।
पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि भारत के पास टेस्ट में और भी ऑलराउंड ऑप्शन होने चाहिए। उन्होंने इंग्लैंड दौरे के लिए 30 वर्षीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का नाम सुझाया है। क्या गावस्कर के सुझाव को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) मानेगा? इस सवाल का जवाब भविष्य के गर्भ में छिपा है। वेंकटेश ने करीब तीन साल से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच फरवरी 2022 में खेला था।
गावस्कर ने स्पोर्टस्टार के लिए अपने कॉलम में लिखा, "भारत को वेंकटेश अय्यर पर भी नजर रखनी चाहिए, जो एक और बेहतरीन ऑलराउंडर हो सकते हैं। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। हालांकि, उनकी गेंदबाजी में कुछ सुधार की जरूरत है। वह इंग्लैंड में खेल चुके हैं और वहां उनका होना एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है।" वेंकटेश ने नवंबर 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। ऑलराउंडर ने 2 वनडे और 9 T20I मुकाबले खेले हैं, जिसमें क्रमश: 24 और 133 रन बनाए। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में पांच विकेट चटकाए हैं।
वहीं, वेंकटेश ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.57 की औसत से 1536 रन जोड़े। उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट 67.99 का रहा है। उनका फर्स्ट क्लास हाईएस्टर स्कोर 174 है। उन्होंने 2 शतक और 11 अर्धशतक ठोके हैं। उन्होंने 17 विकेट भी हासिल किए हैं। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 2025 में टेस्ट सीरीज 20 जून को शुरू होगी और चार अगस्त तक चलेगी।