suryakumar yadav react on report claiming he is leading the Mumbai player to go out After Yashasvi Jaiswal out मुंबई की टीम को तोड़ने वाली रिपोर्ट पर सूर्यकुमार यादव ने दिया करारा जवाब, MCA ने भी तोड़ी चुप्पी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़suryakumar yadav react on report claiming he is leading the Mumbai player to go out After Yashasvi Jaiswal out

मुंबई की टीम को तोड़ने वाली रिपोर्ट पर सूर्यकुमार यादव ने दिया करारा जवाब, MCA ने भी तोड़ी चुप्पी

  • सूर्यकुमार यादव ने गुरुवार को उन रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि वह मुंबई के खिलाड़ियों को बाहर जाने में भूमिका निभा रहे हैं। एमसीए ने भी गुरुवार को उन खबरों का खंडन किया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
मुंबई की टीम को तोड़ने वाली रिपोर्ट पर सूर्यकुमार यादव ने दिया करारा जवाब, MCA ने भी तोड़ी चुप्पी

भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने निजी कारणों से अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़ने का फैसला किया है। जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट संघ को मंगलवार को लिखे पत्र में कहा कि वह मुंबई छोड़कर गोवा के लिए खेलना चाहते हैं। एमसीए ने उनका अनुरोध मान लिया। इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि यशस्वी के बाद सूर्यकुमार यादव भी कुछ खिलाड़ियों के साथ टीम का साथ छोड़ेंगे। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने इस रिपोर्ट के सिरे से खारिज कर दिया है।

मुंबई क्रिकेट संघ ने गुरुवार को उन खबरों का खंडन किया कि सूर्यकुमार यादव अपने कुछ साथियों के साथ आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र के लिए गोवा जाने की योजना बना रहे हैं। एमसीए ने कहा कि भारत का टी20 कप्तान खेल के प्रत्येक प्रारूप में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रणजी टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ कथित मतभेदों के कारण पहले ही मुंबई से गोवा जाने की घोषणा कर चुके हैं।

बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सूर्यकुमार अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई रणजी टीम छोड़ सकते हैं। असल में सूर्यकुमार ने खुद ही अपने एक्स हैंडल पर इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया था। सूर्यकुमार ने रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें लिखा था, ''दरअसल, अफवाहों के मुताबिक सूर्यकुमार यादव खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। सूर्यकुमार ने जवाब में लिखा, ''स्क्रिप्ट राइटर है या जर्नलिस्ट? अगर हंसना है तो मैं कामेडी मूवी देखना बंद कर दूंगा और इन आर्टिकल को देखना शुरू करूंगा।''

ये भी पढ़ें:कोहली की चोट ने बढ़ाई RCB फैंस की टेंशन, कोच एंडी फ्लावर ने दिया बड़ा अपडेट

जायसवाल ने मुंबई के लिए आखिरी मैच 23 से 25 जनवरी के बीच रणजी ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेला था। उन्होंने चार और 26 रन बनाए, जबकि मुंबई को टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार जम्मू कश्मीर ने पांच विकेट से हराया। गोवा क्रिकेट संघ के सचिव शंबा देसाई ने पीटीआई से कहा, ''वह हमारे लिए ख्रेलना चाहता है और हम उसका स्वागत करते हैं। वह अगले सत्र से हमारे लिए खेलेगा।’’ भारतीय टीम के लिए नहीं खेलने के समय जायसवाल गोवा की कप्तानी भी कर सकते हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |