These 6 teams including India have directly qualified for the World Cup 2025 see the full list भारत समेत इन 6 टीमों ने वर्ल्ड कप 2025 के लिए किया डायरेक्ट क्वालीफाई, देखें पूरी लिस्ट, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़These 6 teams including India have directly qualified for the World Cup 2025 see the full list

भारत समेत इन 6 टीमों ने वर्ल्ड कप 2025 के लिए किया डायरेक्ट क्वालीफाई, देखें पूरी लिस्ट

  • वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश की हार के साथ आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करने वाली 6 टीमों के नाम साफ हो गए हैं। बची दो टीमों का फैसला वर्ल्ड कप क्वालिफायर के जरिए होगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Jan 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
भारत समेत इन 6 टीमों ने वर्ल्ड कप 2025 के लिए किया डायरेक्ट क्वालीफाई, देखें पूरी लिस्ट

वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश की हार के साथ आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करने वाली 6 टीमों के नाम साफ हो गए हैं। बची दो टीमों का फैसला वर्ल्ड कप क्वालिफायर के जरिए होगा। न्यूजीलैंड इस मेगा टूर्नामेंट के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करने वाली आखिरी टीम बनी। मेजबान होने के चलते भारत को डायरेक्ट एंट्री मिली थी, जबकि अन्य 5 टीमों ने वुमेंस चैंपियनशिप के जरिए अपना-अपना टिकट हासिल किया। इन 5 टीमों में न्यूजीलैंड के अलावा गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका शामिल है।

ये भी पढ़ें:56 की औसत से रन बनाए फिर भी कटा पत्ता...चयनकर्ताओं पर भड़के हरभजन सिंह

वुमेंस चैंपियनशिप में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बराबर अंक थे, मगर ज्यादा मैच जीतने के चलते कीवी टीम को डायरेक्ट क्वालिफिकेशन का टिकट दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया ने 39 पॉइंट्स के साथ वुमेंस चैंपियनशिप जीती है जबकि भारत 37 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इंग्लैंड (32), दक्षिण अफ्रीका (25), श्रीलंका (22) और न्यूजीलैंड (21) अन्य टीमें हैं जिन्होंने वर्ल्ड के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई किया है।

ये भी पढ़ें:टीम सिलेक्शन में बड़ी चूक! भारत के पास नहीं है चोटिल अभिषेक शर्मा का रिप्लेसमेंट

बांग्लादेश (21), वेस्टइंडीज (18), पाकिस्तान (17) और आयरलैंड (8) को अब वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने के लिए स्कॉटलैंड और थाईलैंड के साथ वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेलना होगा।

वर्ल्ड कप क्वालीफायर में हिस्सा लेने वाली इन 6 में से सिर्फ दो टीमें ही आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा बन पाएगी।

वुमेंस चैंपियनशिप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के बराबर 24 में से 18 मैच जीते, मगर उनका एक मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ टाई रहा और 5 मैच हारे जिस वजह से टीम इंडिया के खाते में कांगारुओं के मुकाबले 2 कम अंक रहे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |