AFG vs AUS मैच पर बारिश का साया, अगर मुकाबला धुला तो क्या होगा? समझें पूरा समीकरण
- AFG vs AUS Semi Final Scenario- अगर आज अफगानिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच धुलता है तो स्टीव स्मिथ की टीम को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा, वहीं अफगानिस्तान की किस्मत का फैसला साउथ अफ्रीका वर्सेस इंग्लैंड मैच करेगा।

AFG vs AUS Semi Final Scenario- अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के जरिए फैंस को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम मिल सकती है। बता दें, ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने नॉटआउट में प्रवेश कर लिया है, मगर ग्रुप-बी से अभी तक किसी भी टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। ग्रुप-बी से इंग्लैंड अभी तक टूर्नामेंट से बाहर हुआ है, वहीं साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है। आज AFG vs AUS मैच के दौरान लाहौर में बारिश की संभावना है जो दोनों टीमों का समीकरण बिगाड़ सकती है।
अफगानिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वेदर अपडेट
AFG vs AUS मुकाबला आज यानी शुक्रवार, 28 फरवरी को लाहौर में खेला जाना है। आज के दिन लाहौर में बारिश होने के 71 प्रतिशत चांसेस है। मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होना है। लाहौर में सुबर 7 बजे से ही तगड़ी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है हालांकि दोपहर होते-होते थोड़ी धूप भी खिल सकती है। बारिश की वजह से मैच शुरू होने में भी देरी हो सकती है।
क्या होगा अगर अफगानिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच धुला तो
अफगानिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मुकाबला धुलने पर दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिया जाएगा। इस 1 पॉइंट की मदद से ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगा क्योंकि उनके खाते में पहले से ही तीन अंक है। वहीं अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका वर्सेस इंग्लैंड मुकाबले पर निर्भर रहना होगा। अगर इंग्लैंड इस मैच में साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराने में कामयाब रहता है तो अफगानिस्तान के चांसेस बन सकते हैं।
AFG vs AUS सेमीफाइनल समीकरण
सिनेरिया सिंपल है, अगर ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान को हराता है तो वह साउथ अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेगा। वहीं मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बावजूद कंगारुओं को अगले राउंट का टिकट मिल जाएगा। वहीं अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा। अगर मैच बारिश की वजह से धुलता है तो अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका वर्सेस इंग्लैंड मैच के रिजल्ट का इंतजार करना होगा।