Who has hit most sixes in Test Cricket Tim Southee is now ahead of Virender Sehwag India vs New Zealand Most Sixes in Test: टिम साउदी ने छोड़ा वीरेंद्र सहवाग को पीछे, टॉप पर है कौन?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Who has hit most sixes in Test Cricket Tim Southee is now ahead of Virender Sehwag India vs New Zealand

Most Sixes in Test: टिम साउदी ने छोड़ा वीरेंद्र सहवाग को पीछे, टॉप पर है कौन?

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बेन स्टोक्स के नाम दर्ज है। वहीं सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो वीरेंद्र सहवाग टॉप पर आते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउदी ने सहवाग से ज्यादा टेस्ट छक्के जड़े हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 02:54 PM
share Share
Follow Us on
Most Sixes in Test: टिम साउदी ने छोड़ा वीरेंद्र सहवाग को पीछे, टॉप पर है कौन?

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम दर्ज है? इसका जवाब है इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, जिन्होंने 106 टेस्ट मैचों में कुल 131 छक्के लगाए हैं, वहीं अगर बात करें टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी की, तो इस लिस्ट में टॉप पर भारत के पूर्व सलामी बैटर वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सहवाग ओवरऑल सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में कितने नंबर पर आते हैं और उनसे ऊपर किसका-किसका नाम है? पहले सहवाग टॉप-6 में शामिल थे, लेकिन अब वह सातवें नंबर पर फिसल गए हैं और उन्हें सातवें नंबर पर ढकेलना वाला खिलाड़ी जो है, उसका नाम सुनकर आपको थोड़ी हैरानी जरूर होगी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज और पूर्व टेस्ट कप्तान टिम साउदी ने इस लिस्ट में सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। साउदी ने भारत के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में 65 रनों का योगदान दिया और इस दौरान उन्होंने चार छक्के लगाए।

इन चार छक्कों के साथ टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कुल 93 छक्के पूरे कर लिए हैं, जबकि सहवाग के नाम पर 91 टेस्ट छक्के दर्ज हैं। इस लिस्ट में टॉस पर स्टोक्स हैं, जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम हैं। मैक्कलम ने कुल 107 टेस्ट छक्के जड़े हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर एडम गिलक्रिस्ट हैं, जिन्होंने कुल 100 टेस्ट छक्के जड़े हैं। इन तीनों के अलावा और कोई बैटर आजतक टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्कों के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है।

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल के खाते में 98 छक्के हैं, वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कालिस के खाते में कुल 97 छक्के हैं और वह पांचवें नंबर पर हैं। छठे नंबर पर टिम साउदी पहुंच चुके हैं। 233 रनों पर न्यूजीलैंड ने सातवां विकेट गंवा दिया था और ऐसा लगने लगा था कि टीम इंडिया 300 के अंदर न्यूजीलैंड टीम को समेट देगी, लेकिन इसके बाद रचिन रविंद्र के साथ मिलकर टिम साउदी ने स्कोर 370 रनों तक पहुंचा दिया। रचिन के दमदार शतक और साउदी के अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बना डाले। भारतीय टीम पहली पारी में महज 46 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |