Why Rajasthan Royals lost to Kolkata Knight Riders in IPL 2025 Match at Guwahati Captain Riyan Parag explained IPL 2025 में लगातार दूसरा मैच क्यों हार गई राजस्थान रॉयल्स? रियान पराग बोले- उसने हमसे मैच छीन लिया, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why Rajasthan Royals lost to Kolkata Knight Riders in IPL 2025 Match at Guwahati Captain Riyan Parag explained

IPL 2025 में लगातार दूसरा मैच क्यों हार गई राजस्थान रॉयल्स? रियान पराग बोले- उसने हमसे मैच छीन लिया

  • राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना क्यों करना पड़ा? इसकी वजह के बारे में कप्तान रियान पराग ने बताया और कहा कि हम 20 रन शॉर्ट थे। 170 पर पहुंचना हमारा लक्ष्य था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 March 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 में लगातार दूसरा मैच क्यों हार गई राजस्थान रॉयल्स? रियान पराग बोले- उसने हमसे मैच छीन लिया

राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के अपने लगातार दूसरे मैच में हार मिली है। सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद राजस्थान को कोलकाता नाइट राइडर्स से हार मिली। इस हार की असल वजह क्या रही? इसके बारे में कप्तान रियान पराग ने बताया है। फिंगर इंजरी के कारण संजू सैमसन फील्ड पर नहीं उतरते। ऐसे में रियान पराग कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि, वे दोनों मैच हार चुके हैं। इस मैच को लेकर रियान पराग ने कहा कि टीम 20 रन शॉर्ट थी।

रियान पराग ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "170 वास्तव में एक अच्छा स्कोर हो सकता था, यही हमारा लक्ष्य था। मैं व्यक्तिगत रूप से यहां के विकेट को जानते हुए थोड़ा जल्दबाजी में था। 20 रन हम पीछे रह गए। यही योजना थी, क्विनी (क्विंटन डिकॉक) को जल्दी आउट करना, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए, हमने बीच के ओवरों में बहुत सारी योजनाएं बनाईं। उसने वास्तव में अच्छा खेला, इसलिए उनको बधाई।" डिकॉक ने 61 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें:डिकॉक के तूफान में उड़ी राजस्थान टीम, केकेआर ने IPL 2025 में खोला जीत का खाता

इस मैच में रियान पराग नंबर 3 पर उतरे। क्या वे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करके खुश हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "पिछले साल, टीम चाहती थी कि मैं नंबर 4 पर बल्लेबाजी करूं, मैं ऐसा करके खुश था। इस साल, वे चाहते हैं कि मैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करूं, इसलिए मुझे जहां भी टीम चाहती है, वहां बल्लेबाजी करने के लिए प्रोफेशनल होना चाहिए, इसलिए मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।"

टीम को लेकर पराग ने कहा, "पिछले साल की तुलना में इस साल हमारी टीम युवा है। यह पूरे मैच के लिए एक साथ आने के बारे में है। हम छोटे चरणों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अब समय आ गया है कि हम एक अच्छा मैच खेलें और फिर परिणाम हमारे पक्ष में होंगे। हम सीख लेते हैं, हम अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं, हम सुनिश्चित करते हैं कि हम उन्हें दोबारा ना दोहराएं और चेन्नई के लिए एक नई मानसिकता के साथ वापस आएं।"