aamir khan laapta ladies audition video viral people calls him bad actor आपने देखा आमिर खान का लापता लेडीज का रिजेक्ट हुआ ऑडिशन? लोग बोले- इतनी खराब एक्टिंग…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडaamir khan laapta ladies audition video viral people calls him bad actor

आपने देखा आमिर खान का लापता लेडीज का रिजेक्ट हुआ ऑडिशन? लोग बोले- इतनी खराब एक्टिंग…

  • आमिर खान लापता लेडीज में इंस्पेक्टर श्याम मनोहर का रोल करना चाहते थे। हालांकि वह ऑडिशन में ही रिजेक्ट हो गए। अब उनका वीडियो सामने आया है जिसमें वह रवि किशन वाले रोल का ऑडिशन दे रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
आपने देखा आमिर खान का लापता लेडीज का रिजेक्ट हुआ ऑडिशन? लोग बोले- इतनी खराब एक्टिंग…

आमिर खान लापता लेडीज फिल्म में सब इंस्पेक्टर श्याम मनोहर का रोल निभाना चाहते थे। यह बात किरण राव पहले भी बता चुकी हैं। आमिर ने ऑडिशन भी दिया था हालांकि रिजेक्ट हो गए थे। अब उस ऑडिशन का वीडियो वायरल है। इसे आमिर खान टॉकीज यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। इस ऑडिशन को देखकर की लोग फिर से रवि किशन और किरण राव की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही आमिर की एक्टिंग का भी मजाक उड़ रहा है।

आमिर लाए पान वाला एंगल

वीडियो में किरण राव जो कि फिल्म की डायरेक्टर हैं वो राइटर दिव्यानिधि और एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव के साथ बैठी हैं। ये लोग आपसे में फिल्म से जुड़ी बातचीत कर रहे हैं। इस बीच रवि किशन के कैरेक्टर के पान खाने का जिक्र आता है। इस पर किरण बताती हैं कि आमिर पहले इस रोल को कर रहे थे। वही पान ऐंगल लाए हैं। इसके बाद आमिर का ऑडिशन दिखाया जाता है।

लोगों के कमेंट्स

इस वीडियो पर कई सारे कॉमेंट्स दिख रहे हैं। इसमें कई लोगों ने लिखा है कि रवि किशन ने बेहतर एक्टिंग की है। कुछ लोगों ने आमिर की इसलिए भी तारीफ की है कि उन्होंने ये रोल जबरदस्ती खुद न करके रवि किशन को करने दिया। इस बात पर किरण राव की तारीफ भी हो रही है। एक ने लिखा है, आमिर को इस रोल के लिए नहीं लिए इसके लिए बहुत शुक्रिया। यकीन नहीं हो रहा कि इस कैरेक्टर में वह इतनी खराब एक्टिंग कर सकते हैं। किरण मैम का कैरेक्टर सेंस वाकई लाजवाब है। एक ने लिखा है, आमिर खान देहाती पुलिस नहीं लग रहे, वह शहर के बंदे लग रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।