Bollywood Actress Rekha Khoon Bhari Maang People Warned Rakesh Roshan says she is very clever 'रेखा को जो लोग पैसे नहीं देते...', खून भरी मांग में एक्ट्रेस को कास्ट करने पर लोगों ने कि राकेश रोशन को किया था आगाह, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Actress Rekha Khoon Bhari Maang People Warned Rakesh Roshan says she is very clever

'रेखा को जो लोग पैसे नहीं देते...', खून भरी मांग में एक्ट्रेस को कास्ट करने पर लोगों ने कि राकेश रोशन को किया था आगाह

  • फिल्ममेकर राकेश रोशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि खून भरी मांग में जब उन्होंने रेखा को कास्ट किया तो बहुत से लोगों ने उन्हें आगाह किया था कि रेखा बहुत ही अनप्रोफेशनल हैं। राकेश रोशन ने रेखा के साथ काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 07:13 AM
share Share
Follow Us on
'रेखा को जो लोग पैसे नहीं देते...', खून भरी मांग में एक्ट्रेस को कास्ट करने पर लोगों ने कि राकेश रोशन को किया था आगाह

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा 1970 से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग, अदाओं और डांस से बहुत से लोगों को दीवाना बनाया है। रेखा 70 साल की हो चुकी हैं, लेकिन आज भी लोग उनकी खूबसूरती और अदाओं के दीवाने हैं। रेखा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। कई बार दावा किया गया है कि रेखा बहुत ही अनप्रोफेशनल ढंग से काम करती थीं। अब फिल्ममेकर राकेश रोशन ने रेखा संग काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया है। रेखा राकेश रोशन की फिल्म खून भरी मांग में नजर आई थीं।

रेखा के बारे में होती थीं कौन सी बातें

एएनआई से खास बातचीत में राकेश रोशन ने बताया, "रेखा में एक क्वालिटी है जो बहुत कम हिरोइनों में होती है। वो अपनी हर फिल्म में अलग होती हैं। मैंने एक्टर के तौर पर उनके साथ कुछ फिल्में की हैं। जब मैं उनके पास खून भरी मांग के लिए मां के रोल के लिए पहुंचा तो बहुत से लोगों ने मुझे आगाह किया था। लोगों ने कहा कि आप उनके साथ फिल्म बना रहे हैं, वो कभी भी टाइम पर नहीं आती हैं, समय से पहले चली जाती हैं।"

रेखा ऐसे लोगों को करती थीं परेशान

राकेश रोशन ने बताया कि जब उन्होंने रेखा के बारे में ये सब बातें सुनी तो उन्होंने रेखा से इस बारे में बात करने का निर्णय लिया। राकेश रोशन जब इन बातों को लेकर रेखा के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा, "सुनिए, ये मेरी दूसरी फिल्म है और कठिन विषय है। ये महिला ओरिएंटेड फिल्म है। मैं इस फिल्म के साथ रिस्क ले रहा हूं। मैंने उनसे साफ-साफ पूछा, आप मुझे परेशान तो नहीं करेंगी ना?" रेखा ने सवाल के जवाब में राकेश रोशन से पूछा कि क्या उन्होंने कभी ऐसा किया है? उन्होंने कहा, "मैं उन्हें ही परेशान करती हूं जो मुझे पैसे नहीं देते या अपने वादे पूरे नहीं करते।"

कोई मिल गया में कैसे हुई कास्टिंग

राकेश रोशन की फिल्म कोई मिल गया में भी रेखा नजर आई थीं। रेखा ने फिल्म में ऋतिक रोशन की मां का किरदार निभाया था। राकेश रोशन ने बताया कि वो रेखा को फिल्म की स्टोरी सुनाने पहुंचे थे। स्टोरी सुनाने के बाद राकेश रोशन ने रेखा से पूछा कि उन्हें कहानी कैसी लगी। राकेश रोशन ने कहा कि वो चालाक हैं। कहानी सुनने के बाद उन्होंने कहा, "आप मुझे कहानी इसलिए नहीं सुना रहे क्योंकि आपको मेरा फीडबैक चाहिए, आप मुझे कहानी इसलिए सुना रहे हैं क्योंकि आप चाहते हैं मैं मां का किरदार निभाउं।" इसपर राकेश रोशन ने हां कहा और इस तरह फिल्म में रेखा की कास्टिंग हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।