दीपिका कक्कड़ को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ छोड़ने पर यूजर्स ने मारा ताना- क्या हारने की वजह से छोड़ा
दीपिका कक्कड़ ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो कुछ दिनों पहले अचानक छोड़ दिया। हालांकि उन्होंने इसके पीछे की वजह अपने कंधे में हो रहे दर्द को बताया था।

दीपिका कक्कड़ टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से वह छोटे पर्दे से दूर थीं, लेकिन कुछ दिनों पहले शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के दौरान उन्होंने वापसी की थी। लेकिन एक्ट्रेस ने बीच में ही अपने कंधे में दर्द होने की वजह से शो छोड़ दिया। अब दीपिका का नया व्लॉग देखकर लेकिन एक्ट्रेस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
दीपिका घर में कर रही हैं काम
दरअसल, अपने नए व्लॉग में दीपिका कुकिंग करते दिखीं। वह इसके अलावा बाकी भी काम करती दिखीं और यह सब देखने के बाद उनके व्लॉग में कई सवाल पूछे जा रहे हैं। कोई कमेंट कर रहा है कि इतनी जल्दी आपका दर्द ठीक हो गया? किसी ने कहा कि आपको देखकर लग नहीं रहा कि आपको दर्द है, क्या यह बहाना था शो छोड़ने का? वहीं एक ने कहा कि आपने तो शो दर्द की वजह से छोड़ा था लेकिन घर में तो खूब काम कर रहे हो। क्या हारने की वजह से आपने शो छोड़ा।
क्यों छोड़ा था शो
दीपिका ने शो छोड़ने के पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि उन्हें काफी समय से दर्द था और वह दवाई भी लेती थीं, लेकिन उनका दर्द कम नहीं हुआ। उन्होंने कहा था, जब सभी कंटेस्टेंट्स साथ में फेस्टिवल्स सेलिब्रेट कर रहे थे, मेरे कंधे में दर्द हो गया था। जैसे ही मैं सेट पर पहुंची मुझे कंधे पर दर्द होने लगा और फिर प्रोडक्शन के लोग मुझे अस्पताल लेकर गए।
इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने दीपिका के बिग बॉस के इस एपिसोड को लेकर बात की जहां कंटेस्टेंट दीपिका की कुकिंग को लेकर कहते हैं कि वह खाना बनाना जानती है लेकिन किसी और को खाना बनाने नहीं देती। वैसे दीपिका के फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि हो सकता है कि दीपिका ने रमजान की वजह से शो छोड़ा हो या फिर सच में उन्हें दिक्कत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।