ओटीटी पर रिलीज हुई 'फतेह', जानें- किस प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे सोनू सूद की ये मारधाड़ वाली फिल्म
- सोनू की फिल्म 'फतेह' बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं, अब थिएटर के बाद सोनू सूद की एक्शन से भरपूर फिल्म 'फतेह' ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। आइए जानते हैं 'फतेह' कब और किस प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी।

नेशनल हीरो सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। फिल्म में सोनू के एक्शन सीन्स और उनकी पर्सनैलिटी ने उनके फैंस का दिल जीत लिया। इस फिल्म का निर्देशन सोनू सूद ने किया है। ये मूवी 10 जनवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी साइबर क्राइम पर बेस्ड है। सोनू की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं, अब थिएटर के बाद सोनू सूद की एक्शन से भरपूर फिल्म 'फतेह' ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। आइए जानते हैं 'फतेह' कब और किस प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी।
दो महीने बाद ही ओटीटी पर आई 'फतेह'
थिएटर रिलीज के बाद अब फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। कई बाद ये भी देखने को मिला है कि जो फिल्में थिएटर में कमाल नहीं दिखा पाईं उन्हें ओटीटी पर खूब पसंद किया गया। वहीं, अब सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' भी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के राइट्स जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) ने खरीद लिए हैं। इस फिल्म को बीती शाम को ही ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। जियो हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर इसकी अनाउंसमेंट की है। साथ ही कैप्शन में लिखा, 'जब बात इंसाफ की हो तो सिर्फ एक नाम काफी है- फतेह।'
कैसी है फिल्म की कहानी
'फतेह' में सोनू सूद के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज और दिब्येंदु भट्टाचार्या जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे। इस मूवी की कहानी की बात करें तो इसमें दिखाया गया कि कैसे आज के इस इंटरनेट की दुनिया में लोग साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं। उनके हर दिन हर कॉल की जानकारी कई बड़ी कंपनियों के पास मिनटों में पहुंच रही है। वहीं, मूवी में सोनू ने फतेह का किरदार निभाया है, जो एक रिटायर्ड स्पेशल ऑपरेशन ऑफिसर होता है। वो पंजाब में शांति से अपनी जिंदगी बिता रहा होता है कि तभी अचानक फिर से वो अपनी पुरानी लाइफ में लौटता है, जहां से निकल कर बाहर आया था। कई नई चुनौतियों फतेह का इंतजार करती हैं। इसी बीच उसकी मुलाकात खुशी (जैकलीन फर्नांडीज) से होती है। फिल्म में जैकलीन एक हैकर के रोल में हैं, जो फतेह की मदद करती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।