ऋतिक रोशन की मम्मी को नहीं पसंद आई खुशी कपूर की ‘नादानियां’, बोलीं- मुझे इब्राहिम अली…
- इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘नादानियां’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है। इस फिल्म को क्रिटिक्स से बहुत खराब रिव्यूज मिल रहे हैं।

सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ने नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘नादानियां’ से एक्टिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है। इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी हैं। जब से ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है तब से इस फिल्म को नेगेटिव रिव्यूज मिल रहे हैं। वहीं अब ऋतिक रोशन की मम्मी पिंकी रोशन ने भी इस फिल्म की आलोचना कर दी है।
फिल्म का रिव्यू
फ्रेडी बर्डी नाम की एक समीक्षक हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘नादानियां’ का रिव्यू पोस्ट किया है। फ्रेडी बर्डी की पोस्ट पर पिंकी ने रिएक्ट किया और बताया कि उन्हें इस फिल्म में क्या चीज पसंद आई है। फ्रेडी बर्डी ने लिखा, "जब आप दर्शकों को ‘नादानियां’ जैसी फिल्म दे सकते हैं तो ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘जामताड़ा’, ‘डार्लिंग्स’ और ‘दिल्ली क्राइम’ जैसी शानदार फिल्में क्यों बनाते हैं... इस फिल्म को आप अपनी रिस्क पर देखें।"
क्या बोलीं पिंकी रोशन?
पिंकी ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, “मैं इस मजेदार रिव्यू से पूरी तरह सहमत हूं, लेकिन मुझे इब्राहिम अली खान की एक्टिंग अच्छी लगी।” बता दें, फ्रेडी बर्डी ने रिव्यू में इब्राहिम के बारे में लिखा था, ‘मुझे भी इब्राहिम अली अच्छे लगे क्योंकि मुझे एक एक्टर में दो एक्टर्स की क्वालिटी मिल गई। संजय दत्त की आवाज और सैफ अली खान का लुक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।