Ibrahim Ali Nadaaniyan Negative Criticism Mahima Choudhary Recalls Ranbir Kapoor Animal Here is what she said नादानियां की हुई आलोचना तो महिमा चौधरी को याद आई रणबीर की एनिमल, बोलीं- रियल सिनेमा…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIbrahim Ali Nadaaniyan Negative Criticism Mahima Choudhary Recalls Ranbir Kapoor Animal Here is what she said

नादानियां की हुई आलोचना तो महिमा चौधरी को याद आई रणबीर की एनिमल, बोलीं- रियल सिनेमा…

  • सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने नादानियां से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। हालांकि, उनकी पहली फिल्म को इतना पसंद नहीं किया जा रहा है। आइए जानते हैं नादानियां की आलोचना पर क्या बोलीं एक्ट्रेस महिमा चौधरी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 08:58 AM
share Share
Follow Us on
नादानियां की हुई आलोचना तो महिमा चौधरी को याद आई रणबीर की एनिमल, बोलीं- रियल सिनेमा…

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने नादानियां से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। इस फिल्म में इब्राहिम अली खान के साथ खुशी कपूर नजर आई हैं। नेटफ्लिक्स पर नादानियां रिलीज होने के बाद से ही फिल्म की खूब आलोचना हो रही है। फिल्म में खुशी कपूर की मां का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने फिल्म की आलोचना को लेकर बात की। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए रणबीर कपूर की एनिमल का जिक्र किया है। 

नादानियां की आलोचना पर क्या बोलीं महिमा चौधरी

एक इंटरव्यू में महिमा चौधरी ने कहा फिल्म को लेकर ऑडियंस हमेशा बंटी हुई रहती है। उन्होंने कहा, "निगेटिव रिव्यू ठीक हैं। दर्शक बंटे हुए होते हैं। चाहे एनिमल हो या कोई और फिल्म , उनकी आलोचना हुई है। कुछ लोगों को रियल सिनेमा पसंद आता है, कुछ लोगों को यकीन दिलाने वाला सिनेमा पसंद आता है। कई बार मैं रियल सिनेमा देखना पसंद करती हूं। कई बार कुछ आसान देखना पसंद करती हूं। ये हमेशा बंटी रहेगी।"

महिमा चौधरी के दोस्तों और परिवार को पसंद आई फिल्म

महिमा चौधरी ने बताया कि उनके परिवार और दोस्तों को ये फिल्म पसंद आ रही है। उन्होंने कहा, "फिल्म रिलीज होने के बाद, मैंने अपने कुछ दोस्तों और करीबियों को कॉल किया और अधिकतम लोगों ने बाताया कि उन्होंने फिल्म देख ली है और मुझे मेरे डीएम में बहुत सारे प्यारभरे और पॉजिटिव मैसेज आ रहे हैं।"

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नादानियां

नादानियां में महिमा चौधरी, इब्राहिम अली और खिशी कपूर के अलावा सुनील शेट्टी, जुगल हंसराज, दिया मिर्जा, अर्चना पूरन सिंह, अपूर्वा मखीजा और मिजान जाफरी जैसे कलाकार नजर आए हैं। दिया मिर्जा और जुगल हंसराज ने फिल्म में इब्राहिम अली के माता-पिता का किरदार निभाया है। वहीं, रणबीर कपूर की एनिमल की बात करें तो यह फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की बहुत आलोचना हुई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।