कटरीना कैफ का वीडियो हुआ वायरल, 'ससुराल गेंदा फूल' पर डांस करती आईं नजर
- बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ बीते दिन अपनी फ्रेंड की हल्दी सेरेमनी में शामिल हुई थीं। वहीं अब हल्दी सेरेमनी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कटरीना ब्लू रंग का लहंगा पहने नजर आ रही हैं।

कटरीना कैफ का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में एक्ट्रेस अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की फिल्म ‘दिल्ली-6’ के गाने ‘ससुराल गेंदा फूल’ पर थिरकती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कटरीना कैफ का देसी अवतार देख लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
दोस्त की हल्दी सेरेमनी में कटरीना ने किया डांस
दरअसल, बुधवार को कटरीना अपने पति विकी कौशल, देवर सनी कौशल, एक्ट्रेस शरवरी वाघ, डायरेक्टर कबीर खान समेत अन्य हस्तियों के साथ अपनी फ्रेंड की हल्दी सेरेमनी में शामिल हुई थीं। वह नीले रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपनी फ्रेंड की हल्दी सेरेमनी में चार चांद लगाने के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस दी थी जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
यहां देखिए वीडियो
लोगों का रिएक्शन
लोग कटरीना के देसी लुक और डांस मूव्स की खूब तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग उन्हें परफेक्ट बहू कह रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि विकी से शादी करने के बाद कटरीना ने अपने आपको भारतीय परंपराओं से हिसाब से ढाल लिया है।
सास के साथ प्रयागराज गई थीं कटरीना
कटरीना हाल ही में अपनी सास के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने गई थीं। एएनआई से बात करते हुए कटरीना ने कहा था, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस बार यहां आ सकी। मैं सच में बहुत खुश हूं। मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।