kiara advani spotted in mumbai today after pregancy annoucement watch video कियारा अडवाणी के चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो, ऐसी हालत में भी कर रही हैं काम, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkiara advani spotted in mumbai today after pregancy annoucement watch video

कियारा अडवाणी के चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो, ऐसी हालत में भी कर रही हैं काम

कियारा अडवाणी के प्रेग्नेंसी एलान के बाद आज उन्हें पहली बार मुंबई में देखा गया। एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो देखा जा सकता है। इस हालत में उन्हें काम कारता देख फैंस उन्हें आराम करने की सलाह दे रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
कियारा अडवाणी के चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो, ऐसी हालत में भी कर रही हैं काम

कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल में अपने पेरेंट्स बनने की खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की थी। स्टारकपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर के साथ शेयर किया था कि वो जल्द नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं। इस एलान के बाद कपल को फैंस और इंडस्ट्री के लोगों से खूब बधाइयां मिल रही हैं। प्रेग्नेंसी एलान के बाद कियारा को पहली बार स्पॉट किया गया है। उन्हें मुंबई में शूटिंग सेट के बाहर देखा गया। प्रेग्नेंसी में भी कियारा अपना वर्क कमिटमेंट पूरा कर रही हैं।

नए वीडियो में कियारा को वाइट शर्ट और पैंट में देखा जा सकता है। पैपराजी ने एक्ट्रेस को आने वाले मेहमान के लिए बधाई दी। कियारा ने भी जवाब में मुस्कुराते हुए सभी का शुक्रियादा किया और अपनी वैनिटी वैन में चली गई। कियारा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो देखा जा सकता है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘इनके चेहरे अपर ग्लो दिख रहा है,’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अल्लाह इनकी रक्षा करें’, एक और यूजर ने लिखा, ‘इस साल खुशखबरी आने वाली है’।

कियारा और सिद्धार्थ ने बच्चे के मौजों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा, आने वाला है।' इसके बाद दोनों को पेरेंट्स बनने की बधाई मिलनी शुरू हो गई। शिल्पा शेट्टी, सामंथा रुथ प्रभु, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, कैटरीना कैफ, सारा अली खान समेत इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें बधाई दी थी।

बता दें, कियारा और सिद्धार्थ ने फरवरी 2023 में राजस्थान में ग्रैंड शादी की थी। इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री से कई सेलेब्रिटी शामिल हुए थे। शादी के दो सालों बाद स्टार कपल ने नन्हे मेहमान के आने की खबर शेयर की है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल के अंत में कियारा बच्चे को जन्म देंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।