mimoh chakraborty recalls how salman khan called him on sultan set and motiated an ad gave his failure example उसको देखो, स्ट्रगल तक करने का मौका नहीं मिल रहा… मिथुन के बेटे को आज भी याद हैं सलमान के वो शब्द, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडmimoh chakraborty recalls how salman khan called him on sultan set and motiated an ad gave his failure example

उसको देखो, स्ट्रगल तक करने का मौका नहीं मिल रहा… मिथुन के बेटे को आज भी याद हैं सलमान के वो शब्द

  • मिमोह चक्रवर्ती की फिल्म फ्लॉप हुई तो वह एक साल तक घर से नहीं निकले। सलमान खान ने उनका हौसला बढ़ाने के लिए सुल्तान के सेट पर बुलाया था। वहां एक असिस्टेंट डायरेक्टर को उनकी असफलता का उदाहरण दिया था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 09:56 AM
share Share
Follow Us on
उसको देखो, स्ट्रगल तक करने का मौका नहीं मिल रहा… मिथुन के बेटे को आज भी याद हैं सलमान के वो शब्द

मिमोह भले ही मिथुन चक्रवर्ती के बेटे हैं लेकिन बॉलीवुड में अपनी जगह नहीं बना पाए। उनकी पहली फिल्म जिमी फ्लॉप हुई तो वह डिप्रेशन में आ गए थे। अब उन्होंने याद किया है कि उस वक्त सलमान खान ने उनका किस तरह से सपोर्ट किया था। मिमोह ने बताया कि अभिषेक बच्चन ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की थी।

सलमान ने की मदद

मिमोह ने डिजिटल कमेंट्री में बताया, 'सलमान भाई ने मेरी बहुत मद की है। वह हमेशा साथ खड़े रहे। वह बड़े भाई की तरह हैं। वह डैड को बहुत प्यार करते हैं। सलमान भाई ने मेरे पिता को सलाह दी थी कि हमें पार्टनर फिल्म के साथ थिएटर में जिमी का ट्रेलर दिखाना चाहिए। उस वक्त पार्टनर रिलीज हो रही थी। जिमी टाइटल सोहेल खान ने दिया था।' इसके बाद भी फिल्म फ्लॉप हो गई थी जिससे मिमोह काफी डिप्रेस हो गए थे।

टीजर के बाद लगा, बन गया स्टार

मिमोह ने बताया, 'मैं अपने परिवार के साथ थिएटर में पार्टनर देखने गया था। पार्टनर हाउसफुल थी,गोविंदा भी अपना कमबैक कर रहे थे। जब टीजर आया तो लोग चुप हो गए और 5 मिनट बाद तालियां बजाने लगे। मैं उस वक्त 24 साल का था। मुझे लगा कि अब तो बॉलीवुड में मेरी एंट्री हो गई। लोगों ने मेरा डांस देखा तो सीटियां बजाने लगे। मैं सातवें आसमान पर था। मुझे लगा कि स्टार बन गया। मुझे अच्छा लगा। लेकिन शुक्रवार दोपहर को जब फिल्म रिलीज हुआ, फोन बजना बंद हो गया, चेक बाउंस हो गए- सब एक फ्लैश में। उस वक्त मुझे लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई। मैं एक साल तक घर से नहीं निकला।'

सलमान ने बढ़ाया हौसला

मिमोह ने बताया कि सलमान ने उनका हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें सुल्तान के सेट पर बुलाया था। वह बताते हैं, 'सुल्तान के शूट के वक्त उन्होंने मेरी मॉम को कॉल किया और उनसे कहा कि मुझे सेट पर भेज दें। वह एकदम सुपरस्टार की तरह रहते हैं, उनका एक ऑरा है। मैं उनके साथ दिन बिताया। सेट पर एक मेरी तरफ इशारा करते हुए एक असिस्टेंट डायरेक्टर से कहा, 'तुम जो कर रहे हो उसमें दिक्कत लग रही है इसको देखो, इसे स्ट्रगल करने का भी मौका नहीं मिल रहा।' मुझे अभी भी उनके शब्द याद हैं। सलमान ने कहा था कि वह मेरे साथ हैं आगे मौके मिलेंगे। अभिषेक बच्चन ने भी कहा था कि किसी की बात मत सुनो, बस याद रखो कि तुम कौन हो।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।