Panchayat Season 4 Release Date Announced Amazon prime Video Upcoming web series पंचायत 4 की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, प्राइम वीडियो पर इस दिन दस्तक देगी मोस्ट अवेटेड सीरीज, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPanchayat Season 4 Release Date Announced Amazon prime Video Upcoming web series

पंचायत 4 की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, प्राइम वीडियो पर इस दिन दस्तक देगी मोस्ट अवेटेड सीरीज

  • अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘पंचायत 4’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 02:15 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत 4 की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, प्राइम वीडियो पर इस दिन दस्तक देगी मोस्ट अवेटेड सीरीज

अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘पंचायत’ के फैंस के लिए बड़ी अनाउंसमेंट की है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसके नए सीजन की रिलीज डेट का ऐलान किया है। जी हां, इस सीरीज की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। आज इस सीरीज को पांच साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में अमेजन प्राइम वीडियो ने अनाउंस किया कि ‘पंचायत 4’ 2 जुलाई के दिन रिलीज होगी।

कब आएगा नया सीजन?

अमेजन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि ‘पंचायत’ का चौथा सीजन 2 जुलाई के दिन ओटीटी पर दस्तक देगा। इसके साथ ही मेकर्स ने वादा किया है कि ‘पंचायत 4’ में और भी ज्यादा ड्रामा, ठहाके और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलेंगे, जो फुलेरा की इस दुनिया को फैंस के और करीब ले जाएगी।

पंचायत 4 पोस्टर

पंचायत 4 की स्टार कास्ट

‘पंचायत 4’ में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा नजर आएंगे। इसे प्रोड्यूस द वायरल फीवर (TVF) ने किया है। चंदन कुमार ने इसकी कहानी लिखी है और दीपक कुमार मिश्रा व अक्षत विजयवर्गीय इसे डायरेक्ट किया है।

यहां खत्म हुई थी ‘पंचायत 3’ की कहानी

‘पंचायत 3’ के अंत में दिखाया गया था कि फुलेरा के प्रधान पति (रघुवीर यादव) को गोली लग जाती है। फुलेरा गांव के लोग इसका इल्जाम विधायक जी (पंकज झा) के गुंडों पर मढते हैं। ऐसे में सचिव जी (जितेंद्र कुमार) और विधायक के लोगों के बीच भयंकर लड़ाई होती है। लड़ाई के बाद विधायक यह स्पष्ट करता है कि उसने गोली नहीं चलवाई थी। ऐसे में ‘पंचायत सीजन 4’ में पता लगेगा की आखिरकार प्रधान जी पर गोली किसने चलवाई थी?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।