आलिया के भाई ने बताया रणबीर का पत्नी संग कैसा है रिश्ता, कहा- वो एक अच्छे पिता…
- आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वो एक्टर कैसे हैं, ये तो वो नहीं जानते, लेकिन वो एक अच्छे पिता जरूर हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जीवन से जुड़े कई पहलुओं के बारे में बात की। उन्होंने अपनी दोनों बहनों आलिया भट्ट और पूजा भट्ट के बारे में बात की। साथ ही, उन्होंने आलिया भट्ट के पति और राहा के पिता रणबीर कपूर के बारे में बात की। उन्होंने रणबीर कपूर को अच्छा पिता बताया है। रणबीर और आलिया के रिश्ते के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि रणबीर कपूर आलिया भट्ट की इज्जत करते हैं।
रणबीर कपूर के बारे में क्या बोले राहुल भट्ट
हिंदी रश के साथ खास बातचीत में राहुल भट्ट ने रणबीर कपूर के फैमिली के प्रति रोल को लेकर बात की। राहुल ने कहा, "रणबीर एक महान पिता हैं। मुझे लगता है वो सबसे जरूरी है। एक आदमी को…मैं उनका इसलिए बहुत सम्मान करता हूं।"
रणबीर कपूर की एक्टिंग के बारे में क्या बोले राहुल भट्ट
राहुल से जब एक्टर की फिल्म एनिमल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "एक्टिंग? पता नहीं, मुझे कुछ समझ में नहीं आता है…एक्टिंग कौन है, एक्टर कौन है, एनिमल कौन है, कपूर कौन है? मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता।" उन्होंने आगे कहा, " वह अच्छे पिता हैं। बस यही काफी है। वो अपनी बेटी से प्यार करते हैं। वह मेरी सौतेली बहन का सम्मान करते हैं। बाकी कुछ मायने नहीं रखता।"
इसी के साथ राहुल ने बताया कि रणबीर जब एनिमल की तैयारी कर रहे थे तो वो उनके पास सलाह मांगने आए थे। रणबीर कपूर हथियारों की ट्रेनिंग के लिए अबू धाबी जा रहे थे। वो इसी से जुड़ा सवाल उनके पास पूछने गए थे। राहुल ने कहा कि वो बहुत सच्चे और जिज्ञासू हैं।
लव एंड वॉर में नजर आएंगे रणबीर कपूर
राहुल भट्ट महेश भट्ट और उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट के बेटे हैं। वहीं, रणबीर कपूर की बात करें तो इस वक्त वो अपनी आनेवाली फिल्म लव एंड वॉर को लेकर चर्चा में हैं। रणबीर कपूर के साथ इस फिल्म में आलिया भट्ट और विकी कौशल नजर आएंगे। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।