renu chopra tells hema malini suggests to stitch blouse tight in baghban movie to enhance scene with Amitabh Bachchan बागबान के एक रोमांटिक सीन में हेमा मालिनी ने टाइट सिलवाया था ब्लाउज, डायरेक्टर की बीवी ने बताई वजह, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडrenu chopra tells hema malini suggests to stitch blouse tight in baghban movie to enhance scene with Amitabh Bachchan

बागबान के एक रोमांटिक सीन में हेमा मालिनी ने टाइट सिलवाया था ब्लाउज, डायरेक्टर की बीवी ने बताई वजह

  • बागबान फिल्म में एक सीन है जिसमें अमिताभ बच्चन पीछे से हेमा मालिनी का ब्लाउज बंद करते हैं। डायरेक्टर रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू ने बताया कि हेमा मालिनी ने उनसे कहा था कि उनका ब्लाउज टाइट बनाएं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
बागबान के एक रोमांटिक सीन में हेमा मालिनी ने टाइट सिलवाया था ब्लाउज, डायरेक्टर की बीवी ने बताई वजह

बागबान में अमिताभ बच्चन की वाइफ का रोल हेमा मालिनी ने निभाया था। एक इंटरव्यू में रवि की डायरेक्टर रवि चोपड़ा की वाइफ रेनू ने बताया कि हेमा ने पूरी स्टोरी सुने बिना ही हां कह दिया था। रवि ने उनसे कहा था कि वह अमिताभ बच्चन की पत्नी बनी हैं तो वह जो भी करेंगी वल्गर नहीं लगेगा। वह उन्हें वैसे ही प्यार करती हैं जैसे एक पत्नी अपने पति को करती है। रेनू ने बताया कि ब्लाउज वाले सीन में चेहरे पर असली ब्लश लाने के लिए हेमा मालिनी ने एक सजेशन दिया था।

हेमा हैं रोमांटिक

रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू चोपड़ा ने बताया कि हेमा मालिनी ने कुछ ऐसे सजेशंस दिए थे ताकि राज और पूजा के रिश्ते को और बढ़िया दर्शाया जा सके। रेनू बताती हैं, 'एक सीन था जहां हेमा शीशे के सामने खड़े होकर तैयार होती है। तब अमिताभ बच्चन पीछे से आकर बोलते हैं, 'वाह'। हेमा ने मुझसे कहा था कि उनका ब्लाउज थोड़ा टाइट रखूं ताकि जब अमितजी पीछे से आएं तो ब्लाउज कसकर बांध सकें। हेमा ने कहा था, 'वह टच मुझे वैसा लुक देगा जो मैं चाहती हूं। जिससे झलकेगा, 'उन्होंने मुझे छुआ। शादी के इतने साल होने के बाद यह बहुत मायने रखता है।' रेनू ने बताया कि वह सीन बहुत अच्छा गया और उन्होंने ऐसा रोमांस पहले नहीं देखा था। रेनू ने बताया कि हेमा असल जिंदगी में भी बहुत रोमांटिक हैं।'

ये भी पढ़ें:बागबान करने के लिए बिना फीस पूछे राजी हो गए थे सलमान,बताया था क्यों पसंद आया रोल

तबू ने मना किया था रोल

रेनू ने बताया कि बागबान में वह तबू को अमितजी की वाइफ यानी पूजा का रोल देना चाहती थीं। तबू को रोल बहुत पसंद था लेकिन वह इतने बड़े बेटों की मां नहीं बनना चाहती थीं। तबू ने रवि चोपड़ा से विनम्रता के साथ मना कर दिया था। इसके बाद जब फिल्म रिलीज हुई तो तबू अपनी मामी के साथ देखने गईं। वहां से रेनू को बताया कि जब उन्होंने मामी को बताया कि ये रोल रिजेक्ट किया तो मामी ने हैदराबादी में कहा कि इस बात पर तुम्हें चप्पल से पीटना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।