Salman Khan Did Not Know Rashmika Mandanna Before Sikandar Her Reels Kept Popping Up On Social media सिकंदर शूट करने से पहले रश्मिका मंदाना को नहीं जानते थे सलमान खान, कहा- उनके वीडियो मेरे..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan Did Not Know Rashmika Mandanna Before Sikandar Her Reels Kept Popping Up On Social media

सिकंदर शूट करने से पहले रश्मिका मंदाना को नहीं जानते थे सलमान खान, कहा- उनके वीडियो मेरे...

सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने हाल ही में फिल्म सिकंदर में शूट करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया। सलमान का तो कहना है कि वह रश्मिका को पहले जानते ही नहीं थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
सिकंदर शूट करने से पहले रश्मिका मंदाना को नहीं जानते थे सलमान खान, कहा- उनके वीडियो मेरे...

सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को लेकर काफी चर्चा भी हो रही है। कुछ को दोनों के उम्र का फासला पसंद नहीं आ रहा तो कुछ को ये नई ऑनस्क्रीन जोड़ी पसंद आ रही है। अब दोनों ने एक-दूसरे के साथ ऑन और ऑफस्क्रीन बॉन्ड को लेकर बात की है।

रश्मिका को नहीं जानते थे

सलमान मस्ती करते हुए जूम को दिए इंटरव्यू में बोलते हैं कि वह रश्मिका को नहीं जानते थे। उन्होंने कहा, 'हम सिकंदर के लिए एक लड़की ढूंढ रहे थे। रश्मिका के रील्स मेरे सोशल मीडिया पर पॉपअप होते थे। मैं सोचता था कि ये लड़की कौन है। मैंने आयुष शर्मा को कहा कि यह फिल्म अंतिम के लिए सही कास्ट होंगी। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या आप इन्हें जानते हो यह काफी चार्मिंग गर्ल हैं। यह तब ही पॉसिबल होगा जब आप 40 साल से इस इंडस्ट्री में काम कर रहे हों और उस लेवल पर हो।'

सलमान ने आगे कहा, 'इनके लुक को देखकर मैं सोच रहा था कि अगर वह कभी एक्टिंग करती है या कोई उन्हें फिल्म, ओटीटी या टीवी ऑफर करता है, तो वह मुझसे सीख रही है कि क्या कहना है।'

ये भी पढ़ें:सलमान बोले- साउथ के दर्शक नहीं देखते हमारी फिल्में; जबकि राम चरण,रजनीकांत को…

वहीं रश्मिका ने फिल्म में काम करने के एक्सपीरियंस को लेकर कहा, 'इसमें काफी प्यार, डर, दुख, गुस्सा है जो फिल्म को चाहिए होता है। आपको तब पता चलेगा जब आप देखोगे।'

फिल्म की बात करें तो यह 30 मार्च को रिलीज हो रही है और इसे ए आर मुर्गदास डायरेक्ट कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।