सलमान खान बोले- साउथ के दर्शक नहीं देखते हमारी फिल्में, जबकि राम चरण और रजनीकांत को....
- सलमान खान ने सिकंदर की रिलीज से पहले मीडिया से साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों में फर्क बताया। उन्होंने कहा कि साउथ का दर्शक अपने स्टार्स के लिए लॉयल है जबकि यहां के दर्शक साउथ की फिल्में भी देखते हैं।

सलमान खान को लगता है कि बॉलीवुड में साउथ की तरह लोगों को खींचने वाली फिल्में नहीं बनतीं। साथ ही हिंदी के दर्शक साउथ स्टार्स की फिल्में देखने जाते हैं लेकिन साउथ के फैन्स अपने स्टार्स के लिए लॉयल हैं। वे बॉलीवुड एक्टर्स को पहचानते तो हैं मगर फिल्म देखने थिअटर्स तक नहीं पहुंचते।
स्क्रिप्ट होनी चाहिए स्ट्रॉन्ग
सिकंदर फिल्म के मुंबई में हुए प्रेस इवेंट में सलमान खान ने साउथ और नॉर्थ के दर्शकों में भी अंतर बताया। वह बोले, 'हम यहां साउथ फिल्मों को स्वीकार करते हैं। हम जाकर उनकी फिल्में देखते हैं लेकिन उनके फैन्स हमेशा हमारी फिल्में नहीं देखते।' सलमान ने कहा कि ज्यादा बजट की फिल्में बनाना भी जिम्मेदारी का काम है। इसकी स्क्रिप्ट स्ट्रॉन्ग होनी चाहिए।
बॉलीवुड में नहीं बन रहीं स्क्रिप्ट्स
सलमान ने ये भी माना का साउथ और बॉलीवुड के एक्टर्स की फीस में अंतर नहीं है। बस फर्क ये है कि कहानी कहने का तरीका उतना आकर्षक नहीं है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में ऐसी स्क्रिप्ट्स नहीं बन रहीं। रामायण जैसे प्रोजेक्ट में अलग-अलग इंडस्ट्री के टैलेंट्स को एक साथ काम करने का मौका मिलता है।
बॉलीवुड के लिए नहीं है उतना क्रेज
सलमान ने कहा कि वह साउथ के कई टेक्नीशियंस, डायरेक्टर्स और एक्टर्स के साथ काम कर चके हैं। सलमान ने यह भी माना कि उनकी फिल्में साउथ में उतनी नहीं चलतीं क्योंकि वहां के फैन्स अपने स्टार्स के लिए बहुत लॉयल हैं। वह बोले कि लोग उन्हें पहचानते हैं, हाय-हैलो भी करते हैं पर उन लोगों को थिएटर तक खींच पाना मुश्किल है। सलमान ने कहा कि साउथ की फिल्में तो यहां पॉप्युलर हैं लेकिन बॉलीवुड की फिल्मों को साउथ में वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिलता। जैसे रजनीकांत, राम चरण और सूर्या को हिंदी के दर्शक खूब देखते हैं। पर साउथ के दर्शक जरूरी नहीं है कि बॉलीवुड के लिए उतना क्रेज दिखाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।