salman khan talks about bad phase of Bollywood says itni gandi filmein ban rahi hain to flop hi hongi जब इतनी गंदी पिक्चर बनेंगी तो… फिल्में न चलने पर बोले सलमान खान, अपनी मूवीज को भी नहीं बख्शा, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsalman khan talks about bad phase of Bollywood says itni gandi filmein ban rahi hain to flop hi hongi

जब इतनी गंदी पिक्चर बनेंगी तो… फिल्में न चलने पर बोले सलमान खान, अपनी मूवीज को भी नहीं बख्शा

  • सलमान खान को लगता है कि आजकल फिल्में दर्शकों को ध्यान में रखकर नहीं लिखी जा रही बल्कि हर कोई खुद को बेहतर साबित करने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि फिल्म न चलने की जिम्मेदारी स्टार को भी लेनी चाहिए।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
जब इतनी गंदी पिक्चर बनेंगी तो… फिल्में न चलने पर बोले सलमान खान, अपनी मूवीज को भी नहीं बख्शा

सलमान खान बिना घुमाकर सीधी बात बोलते हैं। उनकी फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हो रही है। इस बीच वह मीडिया से बातचीत कर रहे हैं। बॉलीवुड में फिल्में क्यों नहीं चल पा रहीं, इस पर सलमान ने एक कड़वा सच भी बोला। सलमान ने कहा कि जो फिल्म नहीं चल रही इसका मतलब वो बुरी है।

बन रही हैं गंदी फिल्में

सलमान खान से जब बॉलीवुड के खराब फेज के बारे में पूछा गया तो बोले, 'जब इतनी गंदी पिक्चर बनेंगी तो प्लॉप तो होंगी। जब बनती ही गंदी फिल्में हैं। इसमें मेरी भी शामिल हैं। अगर नहीं चली है तो इसका मतलब है कि ये बुरी फिल्म है। अगर चली तो अच्छी है।'

ये भी पढ़ें:सलमान खान का नेपोटिजम डिबेट पर मजेदार कमेंट, बोले- जब कंगना की बेटी आएंगी तो…

स्टार भी ले जिम्मेदारी

सलमान ने फिल्म न चलने की जिम्मेदारी खुद भी ली। वह बोले, 'थिएटर में स्टार ही पोस्टर पर दिखता है। अगर फिल्म नहीं चलती तो उस पर भी ब्लेम आना चाहिए।'

दर्शकों के लिए बनाए फिल्म

सलमान ने अपनी राय रखी कि फिल्में क्यों नहीं चल रही। वह बोले, राइटर अपने लिए फिल्म लिख रहे हैं। उनकी प्रतिस्पर्धा डायरेक्टर से है। एक प्रोड्यूसर दूसरे प्रोड्यूसर से। हर कोई दूसरे को ये दिखाना चाहता है कि फिल्म कैसे बनाई जाती है। आपको फिल्में दर्शकों के लिए बनानी हैं। ऐसे फिल्म बनानी है कि आप पहली रो में बैठकर फिल्म एंजॉय कर रहे हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।