Sonu Sood Shares Update On His Wife Health After Accident Says Dua Mein Badi Taakat Hoti Hai सोनू सूद ने बताया एक्सीडेंट के बाद कैसी है पत्नी की हालत, कहा- हमें एहसास हो गया कि..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSonu Sood Shares Update On His Wife Health After Accident Says Dua Mein Badi Taakat Hoti Hai

सोनू सूद ने बताया एक्सीडेंट के बाद कैसी है पत्नी की हालत, कहा- हमें एहसास हो गया कि...

सोनू सूद जो हमेशा सबकी मदद के लिए तैयार रहते हैं, उनकी पत्नी का हाल ही में बड़ा एक्सीडेंट हुआ और वह बाल-बाल बची हैं। सोनू ने अब अपनी पत्नी का हेल्थ अपडेट दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
सोनू सूद ने बताया एक्सीडेंट के बाद कैसी है पत्नी की हालत, कहा- हमें एहसास हो गया कि...

सोनू सूद की पत्नी का हाल ही में खतरनाक एक्सीडेंट हुआ। उनके साथ उनकी बहन और भांजे को भी चोट आई है। नागपुर फ्लाईओवर पर एक्सीडेंट हुआ और एक्सीडेंट की तस्वीरें देख सभी काफी परेशान हो गए थे क्योंकि गाड़ी का बुरा हाल हुआ पड़ा था। अब सोनू ने अपनी पत्नी का अपडेट दिया है और बताया कि वह कैसी हैं।

क्या बोले सोनू

सोनू ने बुधवार को ट्वीट किया, 'दुआ में बड़ी ताकत होती है और हमें यह एहसास हो गया है। थैंक्यू सो मच दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए। आपके सपोर्ट के हम बहुत आभारी हैं। सोनाली और बाकी 2 परिवार के सदस्य की हालत अब बेहतर है। आपके प्यार के हम आभारी हैं।'

कैसे हुआ एक्सीडेंट

सोनेगांव पुलिस ने मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) सूचना के आधार पर पुलिस स्टेशन डायरी में एंट्री तो कर ली है, लेकिन शिकायतकर्ता की अनुपस्थिति के कारण मामला दर्ज नहीं किया है। ऑफिशियल्स ने बताया कि सोनाली कोलकाता से नागपुर आई थीं और इसके बाद उनके रिश्तेदार सुनीता और सिद्धार्थ आए। एक्सीडेंट उस समय हुआ जब जब उनकी कार एक अन्य कार के पीछे जा रही थी, जो कम स्पीड से चल रहे एक ट्रक से आगे निकल गई थी।

ये भी पढ़ें:सोनू सूद की पत्नी का हुआ एक्सीडेंट, तस्वीरें देख दहल जाएगा दिल

मैक्स अस्पताल की ओर से जारी ऑफिशियल बयान में कहा गया है कि सोनाली सूद, उनकी बहन और उनके भतीजे को सोमवार रात 10:30 बजे एमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया। सोनाली के भआंजे को तो फर्स्ट एड के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन सोनाली की बहन और वह अंडर ऑब्जर्वेशन थे और अब उनकी हालत बेहतर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।