when saif ali khan talked about the abusive nature of ex wife amrita singh, said aboused my mother sisters जब सैफ अली खान ने बताया था उनकी मां-बहनों को गालियां देती थीं पहली पत्नी अमृता सिंह, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडwhen saif ali khan talked about the abusive nature of ex wife amrita singh, said aboused my mother sisters

जब सैफ अली खान ने बताया था उनकी मां-बहनों को गालियां देती थीं पहली पत्नी अमृता सिंह

  • जब सैफ अली खान ने अपने एक इंटरव्यू में पहली पत्नी अमृता सिंह के साथ अपने रिश्ते के कड़वे सच को दुनिया के सामने रखा था। एक्टर ने बताया था कि कैसे उन्हें जलील किया गया था, मां, बहनों को गालियां दी गईं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 11:14 AM
share Share
Follow Us on
जब सैफ अली खान ने बताया था उनकी मां-बहनों को गालियां देती थीं पहली पत्नी अमृता सिंह

90 के दशक की सबसे चर्चित शादियों में से एक, सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी, हमेशा सुर्खियों में रही। दोनों ने उम्र और मजहब की परवाह किए बिना 1991 में शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता लंबे समय तक टिक नहीं सका। सैफ के इस फैसले से उनकी मां, शर्मिला टैगोर, बेहद नाराज थीं। हालांकि, प्यार के बावजूद, दोनों के रिश्ते में धीरे-धीरे खटास आ गई। सैफ आने अपने एक इंटरव्यू में अमृता के साथ तलाक के बारे में बात की बात की थी। एक्टर ने बताया था कि कैसे उन्हें हर बार जलील किया जाता था और उनके परिवार को गालियां दी गईं।

कहा जाता है कि अमृता के तेज-तर्रार व्यवहार और सैफ के करियर की शुरुआत में संघर्ष ने उनके रिश्ते में दरार डाली। अमृता उस समय इंडस्ट्री की बड़ी स्टार थीं और सैफ अपने करियर के लिए संघर्ष कर रहे थे। लेकिन, जब रिश्ता टूटा, तो सैफ ने कुछ कड़वे सच भी सामने रखे। टेलीग्राफ के साथ एक इंटरव्यू में सैफ ने खुलासा किया कि कैसे अमृता उनके परिवार, खासकर उनकी मां और बहनों को गालियां देती थीं। सैफ ने कहा, "मैं अपनी मां और बहनों को ताने और गालियां सुनते हुए देखता था। मैं अमृता से टकराव नहीं चाहता था, वह मेरे जीवन का अहम हिस्सा थीं और रहेंगी। मैं चाहता हूं कि वह और मेरे बच्चे खुश रहें।"

sara ali khan and amrita singh

इसके अलावा, सैफ ने तलाक के बाद अपने बच्चों से मिलने की मुश्किलों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “मुझे अपनी बेटी सारा और बेटे इब्राहिम की बहुत याद आती है, लेकिन मुझे उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जाती। तलाक के बाद मुझे कभी उनके पास जाने की अनुमति नहीं दी गई।” सैफ ने तलाक के बाद अमृता को गुजारा भत्ता देने की बात भी साझा की। उन्होंने बताया कि उनका तलाक इंडस्ट्री के सबसे महंगे तलाकों में से एक था।

सैफ ने कहा, "मैं अमृता को 5 करोड़ रुपये देने वाला हूं, और पहले ही उन्हें 2.5 करोड़ रुपये दे चुका हूं। इसके अलावा, मैं अपने बेटे के 18 साल का होने तक हर महीने 1 लाख रुपये दे रहा हूं। मैं शाहरुख खान नहीं हूं। मेरे पास उस तरह का पैसा नहीं है। मैंने उनसे वादा किया है कि, मैं बाकी पैसे का भुगतान करूंगा और मैं करूंगा, भले ही मुझे मरने तक कड़ी मेहनत करनी पड़े। मैंने विज्ञापन, स्टेज शो और फिल्मों से जो कुछ भी कमाया है, अपने बच्चों के लिए कमाया है। मेरे पास पैसे नहीं हैं। हमारा बंगला अमृता और बच्चों के लिए है।” सैफ के इस बयान के बाद अमृता की तरफ से कोई रिएक्शन कभी सामने नहीं आया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।