छावा में विकी कौशल की पत्नी के लिए क्यों नहीं लिया कटरीना को? राइटर बोले- कोई ऐसा चाहिए था जो...
विकी कौशल की फिल्म छावा में विकी और रश्मिका की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया। लेकिन कुछ फैंस का मानना था कि विकी और कटरीना को साथ में काम करना चाहिए था। लेकिन राइटर ने बताया कि क्यों दोनों की जोड़ी सही नहीं लगती फिल्म में।

विकी कौशल की फिल्म छावा फरवरी में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को ना सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों ने भी खूब पसंद किया। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। फिल्म में विकी के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में थीं जिन्होंने उनकी पत्नी येसुबाई का किरदार निभाया था। कहा जा रहा था कि रश्मिका से पहले कटरीना कैफ को इस फिल्म का ऑफर दिया गया था। लेकिन अब फिल्म के स्क्रीनराइटर ने बताया कि क्योंकि कटरीना इसके लिए सी च्वाइस नहीं थीं।
क्यों नहीं लिया कटरीना को
ऋषि विरमानी ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा, 'एक्टर्स और एक्ट्रेसेस अपने साथ एक बैगेज लेकर आते हैं। जब आप सलमान खान को देखते हैं, आप उनसे कुछ उम्मीद करते हैं। आपने उन्हें शर्टलेस देखा है गुंडों से लड़ते हुए देखा है। आपके दिमाग में फ्लैश आते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर आप विकी और कटरीना को देखेंगे तो आप उनकी प्रेजेंट कैमिस्ट्री में खो जाएंगे। मैं आपको वो चीजें नहीं दिखा सकता जो आपको कहीं और लेकर जाए। मैंने अभी हाल ही में हुई शादी वाले कपल को देखा है और फिर उनके पास बैठे 2 बच्चों को। उनकी शादी अभी कुछ साल पहले ही हुई है। ऐसे रोल के लिए कास्टिंग आसान नहीं है।'
विकी को लेकर बोले
विकी की तारीफ करते हुए ऋषि ने कहा, 'अगर आप विकी कौशल को देखें, आप उनके बाकी किरदारों को नहीं देखेंगे। जब आप छावा देखते हैं, आपको सैम बहादुर याद नहीं रहेगा। वह अपने हर किरदार को इतना मजेदार कर देते है कि आप बस किरदार को देखते हैं। वह अपने आप ऐसा कर देते हैं। आप उनके साथ ऐसा एक्टर देखेंगे जो उनकी तरह काम करे। जब आप रश्मिका मंदाना को वहां देखेंगे आपको उनके बाकी किरदार नहीं दिखेंगे। उनकी आंखों में बस खो जाएंगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'कटरीना के साथ मेरी अलग सोच है क्योंकि मैं जानता हूं वो कौन हैं। सेलेब्स इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ इतनी ओपन कर देते हैं, सबको पता है वे क्या कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि कटरीना और विकी को साथ में छावा के लिए कास्ट करना अच्छा आइडिया होता।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।