Katrina Kaif praises husband Vicky Kaushal for his unconditional love talked about her fitness कटरीना कैफ ने विकी कौशल की तारीफ की, कहा- मेरे पति के सिवाय मुझे…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKatrina Kaif praises husband Vicky Kaushal for his unconditional love talked about her fitness

कटरीना कैफ ने विकी कौशल की तारीफ की, कहा- मेरे पति के सिवाय मुझे…

  • कटरीना कैफ ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में विकी कौशल, अपनी मां और सासू मां के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी-अभी अपनी सासू मां के हाथ के मक्खन पराठे खाने शुरू किए हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 09:19 AM
share Share
Follow Us on
कटरीना कैफ ने विकी कौशल की तारीफ की, कहा- मेरे पति के सिवाय मुझे…

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने अपने पति और एक्टर विकी कौशल की तारीफ की है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी मम्मी की खूबसूरती का राज भी बताया। इसके साथ ही, कटरीना ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह अपने दिमाग को शांत करने के लिए क्या करती हैं।

विकी के बारे में क्या कहा?

कटरीना ने वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं मेंटली तब अच्छा फील करती हूं जब मैं फिट रहती हूं इसलिए मैं योगा और कार्डियो करती रहती हूं क्योंकि मुझे पता है कि मुझे मेरे अलावा और कोई खुश नहीं कर सकता। हां, सिवाय मेरे पति के, वह कभी-कभी कुछ ऐसा कर जाते हैं कि मेरे चेहरे पर स्माइल आ जाती है। वे मुझसे बहुत प्यार करते हैं। हमेशा मेरी तारीफ करते रहते हैं।”

दिमाग को शांत करने के लिए क्या करती हैं कटरीना?

कटरीना ने आगे कहा, “मेरे दिमाग में बहुत सारी चीजें चलती रहती हैं इसलिए मुझे मेरे दिमाग को शांत रखना पड़ता है और दिमाग को शांत रखने के लिए मैं मेडिटेशन करती हूं, प्राणायाम करती हूं और बुक्स पढ़ती हूं।”

मां की खूबसूरती का राज

कटरीना ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहा, “मेरी मम्मा ने अपनी जिंदगी में कभी मेकअप नहीं लगाया, फिर भी वह बहुत खूबसूरत दिखती हैं। उनकी खूबसूरती का राज एक ही है, उनकी जिंदगी चाहे कितनी भी बड़ी समस्या क्यों न आई हो, उनके चेहरे से स्माइल कभी नहीं जाती है।”

सासू मां का जिक्र

कटरीना ने अपनी सासू मां का भी जिक्र किया। कटरीना ने कहा, “पैनकेक्स मेरे फेवरेट हैं। मुझे लगता है कि ये बेस्ट डिश है। मैं नाश्ते में पैनकेक्स ही खाती हूं। हालांकि, मैंने अभी-अभी अपनी सास के हाथ के मक्खन पराठे भी खाने शुरू किए हैं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।