Chhaava Movie Review: विकी की जबरदस्त परफॉर्मेंस, विलेन बन अक्षय के खौफ ने भी जीता दिल
Chhaava Review : विकी कौशल और अक्षय खन्ना की फिल्म छावा रिलीज हो गई है। दोनों की यह पीरिड ड्रामा फिल्म देखने का अगर कर रहे हैं आप प्लान तो पढ़ लें ये रिव्यू।

Chhaava Film Review : विकी कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा वैलेंटाइन्स डे पर यानी शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म के पोस्टर जबसे रिलीज हुए हैं तबसे फिल्म को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फिल्म रिलीज हो गई है वो भी वैलेंटाइन्स डे पर तो चलिए बताते हैं आपको फिल्म का रिव्यू।
क्या है स्टोरी
लक्ष्मण उत्तेकर द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म मराठा सम्राज्य के दूसरे छत्रापती, संभाजी महाराज पर आधारित है जिसे विकी कौशल ने निभाया है। संभाजी के लिए मुश्किल खड़ी हुई पड़ी है क्योंकि मुगल सम्राट औरंगजेब (अक्षय खन्ना) अपने क्षेत्र का विस्तार कर रहा है। औरंगजेब संकल्प लेता है कि वह संभाजी को हराकर उसका मुकुट पहनेगा।
रिव्यू
लक्ष्मण की यह फिल्म नॉवल छावा पर आधारित है जिसे शिवाजी सावंत ने लिखा है। फिल्म में वॉर सीन है तो जो भी इस सीन के लिए जरूरी था वो सब लक्ष्मण ने दिखाया है। मेकर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी फ्रेम्स को ग्रैंड दिखाने में। प्रॉप्स का भी उपयोग सही से हुए है। लेकिन जो फर्स्ट हाफ में मिस हो रहा है वो है कनेक्शन। फिल्म को थोड़ा समय लगता है पॉइंट तक पहुंचने के लिए। एक्शन सीक्वेंस थोड़े ज्यादा लगते हैं। फिल्म के कुछ फाइट सीन्स को कम किया जा सकता था। वैसे छावा के पास मौका था कि वो क्लटर ब्रेकर फिल्म हो, जिसमें वॉर और उसको लेकर ही बार-बार डिस्कस करना कम किया जा सकता था। ए आर रहमान का म्यूजिक भी ठीक-ठाक था, लेकिन बैकग्राउंड स्कोर सही था।
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंसेस की बात करें तो अक्षय खन्ना ने औरंगजेब बनकर जो काम किया है वो वाकई तारीफ के लायक है। कह सकते हैं कि उनके आने के बाद से ही फिल्म इंट्रेस्टिंग लगती है। उन्होंने अपनी आंखों से ही दर्शकों का दिल जीत लिया। विकी की परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है। संभाजी के रोल में उन्होंने अपना पूरा 100 प्रतिशत दिया है जो हमें स्क्रीन पर भी साफ दिख रहा है। उनकी वॉक से लेकर एग्रेशन तक।
वहीं फिल्म में महिलाओं ने काफी अहम किरदार निभाए हैं, लेकिन उनका स्क्रिन टाइम लिमिटेड था। रश्मिका मंदाना ने येसुबाई का किरदार निभाया है और उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया। उनका एक्सेंट भी काफी अच्छा था। डियाना पेंटी को बतौर जीनत और अच्छा करना था। दिव्या दत्ता को सोयराबाई का रोल मिला जो काफी इंट्रेस्टिंग था, लेकिन उनका स्क्रिन टाइम कम था। उनका जो नेगेटिव टर्न था वो और ज्यादा हो सकता था।
छावा के जरिए पावरफुल ट्रिब्यूट दे सकते थे संभाजी को। एडिटिंग में कमी थी। वैसे फिल्म ओवरऑल अच्छी है और आप इसे परिवार और दोस्तों के साथ वैलेंटाइन्स डे पर देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।