Anupamaa upcoming twist anupama will catch ashish raahi get mohit dairy Anupamaa: मोहित की डायरी देख चौंक जाएगी राही, अनुपमा अपने प्लान में होगी कामयाब, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa upcoming twist anupama will catch ashish raahi get mohit dairy

Anupamaa: मोहित की डायरी देख चौंक जाएगी राही, अनुपमा अपने प्लान में होगी कामयाब

  • Anupamaa Twist: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में मजेदार ट्विस्ट आने वाला है। अनुपमा अपने प्लान में सफल होने वाली है। वहीं राही के हाथ मोहित की डायरी लगने वाली है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
Anupamaa: मोहित की डायरी देख चौंक जाएगी राही, अनुपमा अपने प्लान में होगी कामयाब

अनुपमा में ड्रामा बढ़ने वाला है और कई सारे राज खुलने वाले हैं। आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि जब अनुपमा और राघव, त्रिपाठी का पता लगाने जाएंगे तब उन्हें पता चलेगा कि आशीष, जिसके खून का इल्जाम प्रेम पर लगा है, वह जिंदा है। अनुपमा, आशीष का वीडियो बनाने की कोशिश करेगी, लेकिन बना नहीं पाएगी। वह आशीष का पीछा करेगी। हालांकि, आशीष, अनुपमा को चकमा देने में कामयाब हो जाएगा।

आगे क्या होगा?

अनुपमा परेशान हो जाएगी। वह राघव से कहेगी, ‘कल कोर्ट में सुनवाई है, हमारे पास सिर्फ आज ही का दिन है। हमें किसी भी कीमत पर आशीष को ढूंढना होगा।’ इधर अनुपमा और राघव सबूत इकट्ठा करने में लगे होंगे उधर मोहित, राही को डराने की कोशिश करेगा। राही, मोहित से कहेगी कि उसकी मां अपनों के लिए दुनिया तब पलट सकती है ये तो बस एक केस है।

आमना-सामना

इधर राही के ये कहते ही उधर अनुपमा को आशीष मिल जाएगा। अनुपमा और आशीष का आमना-सामना होगा। अनुपमा, राही को फोन करेगी और पूरी बात बताएगी। राही, मोहित की गैरमौजूदगी में उसके कमरे की तलाशी लेगी। तलाशी के वक्त राही के हाथ मोहित की डायरी लगेगी। राही, मोहित की डायरी देख चौंक जाएगी। दरअसल, मोहित की डायरी में कोठारी परिवार के सदस्यों की तस्वीरें लगी होंगी। राही काे मोहित पर शक होने लगेगा। राही खुद से कहेगी, ‘मोहित हम सबको पहले से जानता था। इसका मतलब उसका मुझसे टकराना, मुझे बचाना ये सब प्री-प्लान्ड था?’ इसके बाद मोहित आ जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।