कार्मेल स्कूल ने की फीस बढ़ाने की घोषणा
धनबाद के कार्मेल स्कूल में नए सत्र के शुरू होते ही फीस बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यह स्टाफ सैलेरी और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए आवश्यक है। अभिभावक संघ ने इसका विरोध...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता स्कूल में नया सत्र शुरू होते ही री-एडमिशन और फीस बढ़ोतरी के नाम पर अभिभावकों की जेब पर बोझ बढ़ाने की शुरुआत हो चुकी है। कार्मेल स्कूल धनबाद के प्रबंधन ने छात्राओं के अभिभावकों के नाम पत्र जारी कर स्टाफ सैलेरी और स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए फीस बढ़ोतरी करने की सूचना दी है।
स्कूल प्रबंधन की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है कि नए एकेडमिक सत्र में फीस की बढ़ोतरी की जाएगी। कार्मेल स्कूल की इस घोषणा के साथ ही अभिभावक संघ ने विरोध शुरू कर दिया है। अभिभावक संघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा कि कार्मेल स्कूल प्रबंधक द्वारा अभिभावकों से फीस बढ़ोतरी की मांग कहीं से भी सही नहीं है। अभिभावक पहले से ही बढ़ती महंगाई से त्रस्त हैं। वर्तमान में बच्चों को कार्मेल स्कूल मे पढ़ाना मिडिल क्लास के लिए चुनौतीपूर्ण है। कार्मेल स्कूल प्रबंधन द्वारा अगर फीस बढ़ोतरी की जाएगी तो झारखंड अभिभावक महासंघ स्कूल के अभिभावकों के हक की लड़ाई छेड़ेगा। अभिभावकों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगा। चरणबध आंदोलन के प्रथम चरण मे जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना होगा। कार्मेल स्कूल के अभिभवकों को इस फरमान का विरोध करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।