Bigg Boss 18 Winner Karan Veer Mehra Kissed Rashami Desai In Ankit Tiwari Birthday Party Video Goes Viral अंकित तिवारी की बर्थडे पार्टी में करण वीर ने किया इस एक्ट्रेस को किस, लोग बोले- 'चुम बुरा मान जाएगी', Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Winner Karan Veer Mehra Kissed Rashami Desai In Ankit Tiwari Birthday Party Video Goes Viral

अंकित तिवारी की बर्थडे पार्टी में करण वीर ने किया इस एक्ट्रेस को किस, लोग बोले- 'चुम बुरा मान जाएगी'

  • फिनाले में करण का मुकाबला रजत दलाल और विवियन डीसेना के साथ था, लेकिन जीत करण की हुई। शो जीतने के बाद करण वीर लगातार लाइमलाइट में बने हुए हैं। इसी बीच करण का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
अंकित तिवारी की बर्थडे पार्टी में करण वीर ने किया इस एक्ट्रेस को किस, लोग बोले- 'चुम बुरा मान जाएगी'

बिग बॉस 18 काफी सुर्खियों में रहा। इस सीजन की ट्रॉफी टीवी एक्टर करण वीर मेहरा ने अपने नाम की है। इससे पहले करण ने बीते साल 'खतरों के खिलाड़ी 14' की ट्रॉफी भी जीती है। फिनाले में करण का मुकाबला रजत दलाल और विवियन डीसेना के साथ था, लेकिन जीत करण की हुई। शो जीतने के बाद करण वीर लगातार लाइमलाइट में बने हुए हैं। इसी बीच करण का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करण एक जानी मानी हसीना को किस करते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो एक्ट्रेस?

रश्मि देसाई को करण ने किया किस

करण वीर मेहरा बीते रोज फेमस सिंगर अंकित तिवारी के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए। उनका वायरल हो रहा वीडियो इसी पार्टी का है। इस पार्टी में कई फेमस स्टार्स ने भी शिरकत की। अंकित की पार्टी में टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी पहुंची। ऐसे में रश्मि को देखर करण काफी खुश होते नजर आए। उन्होंने रश्मि को गले लगाकर उनके प्यार से उनके गालों पर किस किया। इसके बाद अंकित तिवारी ने करण को अपने हाथ से केक खिलाया। वीडियो में करण वीर और रश्मि देसाई की दोस्ती देखने लायक रही। करण वीर मेहरा और रश्मि देसाई का ये वीडियो देख लोग भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

लोगों ने किए जमकर कमेंट्स

करण वीर मेहरा और रश्मि देसाई के इस वीडियो पर फैंस के फनी रिएक्शन आ रहे हैं। कई यूजर्स ने करण को चुम दरांग का नाम लेकर उन्हें छेड़ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'अरे 'परी हूं मैं' सीरियल के लीड कितने लंबे वक्त बात एक-दूसरे से मिले हैं। रश्मि और करण।' एक ने लिखा, 'हाय कितने प्यारे हैं करण और रश्मि।' एक ने कहा, 'चुम दरांग बुरा मान जाएगी।' एक ने लिखा, 'अरे ये हर किसी को किस करता रहता है, बिग बॉस में चुम और यहां रश्मि।' आपको बता दें कि करण वीर मेहरा और रश्मि देसाई ने 'परी हूं मैं' में साथ काम किया था, जो कि साल 2008 में रिलीज हुआ था।

ये भी पढ़ें:ओटीटी पर रिलीज हुई 'फतेह', जानें- किस प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे सोनू की ये फिल्म

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।