दीपिका की बेटी कॉन्ट्रोवर्सी पर क्या था शोएब का रिएक्शन, एक्ट्रेस बोलीं- मुझसे कहा कि इन सब पर...
दीपिका कक्कड़ अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होती हैं। अब दीपिका ने बताया कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर जो उनकी पहली शादी से हुई बेटी का दावा किया था इस पर पति का कैसा रिएक्शन था।

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के पॉपुलर कपल्स हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस कपल को ट्रोल करते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर काफी अफवाहें भी आती रहती हैं। अब दीपिका ने हाल ही में शोएब के साथ अपने रिश्ते, तलाक और बेटी की कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर खुलकर बात की।
क्या था शोएब का बेटी कॉन्ट्रोवर्सी पर रिएक्शन
कुछ दिनों पहले ऐसी खबर आई थी कि दीपिका की पहली शादी से बेटी थी जिसे उन्होंने छोड़ दिया। अब दीपिका ने बताया कि इस पर पति शोएब पर क्या असर पड़ा था। दीपिका ने नयनदीप रक्षित को दिए इंटरव्यू में कहा, 'शोएब काफी सेंसिटिव हैं, उन्हें असर पड़ा होगा, लेकिन वह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। उन्होंने बस यही कहा कि इन बातों पर ध्यान मत दो। उन्होंने मुझे समझाया कि इस वक्त तुम्हारे पास वो चीज है जो तुम्हें पॉजिटिव एनर्जी देगी। मुझे उस वक्त मेरे पति और मेरे परिवार ने बहुत सपोर्ट किया जिन्हें लोगों ने काफी कुछ कहा। मैं उस वक्त रुहान को लेकर प्रेगनेंट थी और अगर वो लोग मुझे नहीं संभालते तो कुछ भी हो सकता था।'
सास रहती थीं तलाक की सुनवाई में साथ
दीपिका ने आगे अपनी सास की तारीफ कर बताया कि कैसे जब उनका पहली शादी से तलाक हुआ तब उनकी सास ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया था। दीपिका ने कहा, 'अम्मी ने खुलकर मुझे खुले दिल से स्वीकार किया था। जब शोएब नहीं होते थे तो अम्मी साथ जाती थीं कोर्ट में। वह बोलती थीं कि एक दिन सब ठीक हो जाएगा। मुझे उनसे काफी ताकत मिली।'
दीपिका ने फैंस से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि सभी अफवाहों पर आंख बंद करके भरोसा ना करें। कुछ चीजें जो सोशल मीडिया पर आती हैं वो फेक भी होती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।