Irregularities in Construction of 29 Amrit Sarovars in Fatehpur Mandaw Complaint Filed by Subhaspa Leader अमृत सरोवरों के निर्माण में अनियमितता की शिकायत, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsIrregularities in Construction of 29 Amrit Sarovars in Fatehpur Mandaw Complaint Filed by Subhaspa Leader

अमृत सरोवरों के निर्माण में अनियमितता की शिकायत

Mau News - मधुबन के विकास खण्ड फतहपुर मंडाव में 29 अमृत सरोवरों के निर्माण में अनियमितता सामने आई है। सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी ने पंचायतीराज मंत्री से शिकायत कर जांच की मांग की है। कई सरोवर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 25 April 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
अमृत सरोवरों के निर्माण में अनियमितता की शिकायत

मधुबन। विकास खण्ड फतहपुर मंडाव में खुदाई कराए गए 29 अमृत सरोवरों के निर्माण में हुई अनियमितता की सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी ने पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर से शिकायत कर जांच की मांग किया है। बता दे कि विकास खण्ड फतहपुर में कुल 29 अमृत सरोवर की खुदाई कराई गई है। ब्लाक के रहमोकरम से सरकार के गाइडलाइन को दरकिनार कर अमृत सरोवरों का निर्माण कराया गया है। अधिकांश अमृत सरोवर सूखे पड़े हैं या चारों तरफ पाथवे और सीढ़ी का निर्माण नहीं कराया गया है। बैठने की भी समुचित व्यवस्था नहीं होने से अमृत सरोवरों की सार्थकता सिद्ध नहीं हो रहा। जैसे ही इस अनियमितता की जानकारी तिनहरी निवासी सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी को हुई तो उन्होंने सरकारी धन के दुरूपयोग को रोकने के लिए पंचायती राज मंत्री सहित अपने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से शिकायत की। साथ ही जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।