Paparazzi chides And Questions With Rahul Vaidya For Call Virat Kohli And His Fans Joker 'आप पागल कैसे कह सकते हैं?' विराट को जोकर बोलने पर पैपराजी ने राहुल वैद्य को घेरा, जवाब सुन फिर भड़के यूजर्स, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीPaparazzi chides And Questions With Rahul Vaidya For Call Virat Kohli And His Fans Joker

'आप पागल कैसे कह सकते हैं?' विराट को जोकर बोलने पर पैपराजी ने राहुल वैद्य को घेरा, जवाब सुन फिर भड़के यूजर्स

राहुल वैद्य हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिखे। ऐसे में पैपराजी भला उन्हें कैमरे में कैद करने से पीछे कैसे रहते। पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और उनके कमेंट को लेकर सवाल करने लगे। इस पर एक पैपराजी ने राहुल से जो से जो कहा उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
'आप पागल कैसे कह सकते हैं?' विराट को जोकर बोलने पर पैपराजी ने राहुल वैद्य को घेरा, जवाब सुन फिर भड़के यूजर्स

सिंगर और बिग बॉस 14 फेम राहुल वैद्य इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। राहुल, विराट कोहली की तरफ से उन्हें ब्लॉक करने के बाद से चर्चा में बने है। बीते दिनों राहुल ने विराट कोहली को और उनके फैंस को इनडायरेक्ट "जोकर" कहा इसके बाद से ही सिंगर और उनकी फैमिली ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। ऐसे में अब राहुल बीते दिनों एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और उनके कमेंट को लेकर सवाल करने लगे। इस पर एक पैपराजी ने राहुल से जो से जो कहा उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।

'आप विराट को पागल कैसे कह सकते हैं?'

राहुल वैद्य हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिखे। ऐसे में पैपराजी भला उन्हें कैमरे में कैद करने से पीछे कैसे रहते। पैपराजी उनसे क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर किए गए पोस्ट को लेकर सवाल करते हैं। एक पैपराजी ने राहुल से पूछा, 'आप पागल कैसे कह सकते हैं?' इसके जवाब में राहुल ने कहा, ‘मैं भी विराट कोहली का फैन हूं यार। मैंने पागल नहीं जोकर कहा था।’ इस पर पैपराजी ने दोबारा सवाल पूछा कि आप जोकर भी कैसे कह सकते हैं। तो उन्होंने जवाब में कहा, 'इस तरह की गालियां मुझे और मेरे परिवार को दी गई हैं।' इस जवाब में पैपराजी ने पूछा कि क्या विराट ने गाली दी, तो इस पर राहुल कहते हैं कि नहीं विराट के फैंस ने। ये कहते राहुल हंसते हुए वहां से चले जाते हैं।

लोगों ने किया ट्रोल

राहुल वैद्य का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही फैंस बुरी तरह से उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। कई यूजर्स ने तो राहुल को उनकी इस हरकत पर उन्हें पागल तक कहा। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'तेरे से अच्छे तो वो अपने सिक्योरिटी गार्ड रखता है।' एक दूसरा यूजर लिखता है, 'बकवास सिंगर हमारे नेशनल हीरो को ट्रोल कर रहा है, जिस पूरा भारत गर्व करता है।' एक ने लिखा, 'इसने सस्ता नशा किया है।' एक लिखता है, 'अगर विराट ने एक पोस्ट डाल दिया, तो तेरा पूरा करियर खत्म हो जाएगा।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।