Khakee The Bengal Chapter Netflix Crime Drama Series Know when and where to watch plot and everything else खाकी: द बंगाल चैप्‍टर: कब और कहां देख सकेंगे ये क्राइम सीरीज, क्या होगा प्लॉट?, Web-series Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़वेब सीरीजKhakee The Bengal Chapter Netflix Crime Drama Series Know when and where to watch plot and everything else

खाकी: द बंगाल चैप्‍टर: कब और कहां देख सकेंगे ये क्राइम सीरीज, क्या होगा प्लॉट?

  • नेटफ्लिक्स पर जल्द ही खाकी द बंगाल चैप्टर रिलीज होने जा रही है। ये वेब सीरीज एक क्राइम ड्रामा सीरीज होगी। ये सीरीज साल 2022 में आई क्राइम सीरीज खाकी द बिहार चैप्टर का दूसरा सीजन है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 07:06 AM
share Share
Follow Us on
खाकी: द बंगाल चैप्‍टर: कब और कहां देख सकेंगे ये क्राइम सीरीज, क्या होगा प्लॉट?

नेटफ्लिक्स में साल 2022 में क्राइम थ्रिलर सीरीज खाकी द बिहार चैप्टर रिलीज हुई थी। अब इस सीरीज का दूसरा सीजन आने जा रहा है। इस सीरीज के दूसरे सीजन का नाम है खाकी द बंगाल चैप्टर। नाम से ही साफ है कि इस सीरीज की पृष्ठभूमि बंगाल में सेट की गई है। खाकी द बंगाल चैप्टर इसी महीने नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी। हाल ही में सीरीज का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ था।

कब और कहां देख सकेंगे ये क्राइम थ्रिलर सीरीज

नेटफ्लिक्स इंडिया ने सीरीज के रिलीज को लेकर जो जानकारी दी है उसके मुताबिक सीरीज 20 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। सीरीज के ट्रेलर को पोस्ट करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन लिखा- पुलिस, गैंगस्टर, और सरकार- इस चक्रव्यूह में कौन है सबसे शातिर? 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर देखें खाकी द बंगाल चैप्टर।

सीरीज में कौन-कौन आएगा नजर?

इस वेब सीरीज में जीत मदनानी, प्रोसेनजीत चटर्जी, शाश्वत चटर्जी, परमब्रत चटर्जी के साथ चित्रांगदा सिंह अहम भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा सीरीज में ऋत्विक भौमिक, आदिल जफर खान, पूजा चोपड़ा, आकांक्षा सिंह, मिमोह चक्रवर्ती और श्रद्धा दास भी नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें:सौरव करने जा रहे एक्टिंग डेब्यू, इस क्राइम थ्रिलर सीरीज के सीजन 2 में आएंगे नजर?

आईपीएस अर्जुन मैत्रे के जीवन को दिखाएगी खाकी बंगाल चैप्टर

सीरीज के प्लॉट की बात करें तो कहानी साल 2000 के दशक के कोलकाता को दिखाती है। ये सीरीज आईपीएस अर्जुन मैत्रे के जीवन पर आधारित है। वहीं, इस सीरीज के पहले सीजन की बात करें तो खाकी द बिहार चैप्टर आईपीएस अमित लोढ़ा के जीवन और काम करने के तरीके पर आधारित थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।