वाह! 32 इंच वाला बड़ा Smart TV अब 7000 रुपये से कम में, फिर नहीं मिलेगा मौका buy 32 inch smart TV under 7000 rupees to buy from amazon, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy 32 inch smart TV under 7000 rupees to buy from amazon

वाह! 32 इंच वाला बड़ा Smart TV अब 7000 रुपये से कम में, फिर नहीं मिलेगा मौका

ग्राहकों को खास डिस्काउंट पर Smart TV खरीदने का मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। टीवी के 32 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल को खास छूट के बाद लिस्ट किया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on

बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV घर लाना चाहते हैं लेकिन बड़ी रकम नहीं खर्च करना चाहते तो अच्छा मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। ग्राहकों को VW Frameless Smart TV को सस्ते में खरीदने का मौका दिया गया है, जो धांसू डिजाइन के अलावा प्रीमियम स्मार्ट टीवी एक्सपीरियंस ऑफर करता है। इसमें बेहतरीन ऑडियो-विजुअल अनुभव मिलता है।

वाह! 32 इंच वाला बड़ा Smart TV अब 7000 रुपये से कम में, फिर नहीं मिलेगा मौका

बड़ी स्क्रीन वाले टीवी में क्वॉड कोर प्रोसेसर के अलावा फ्रेमलेस बिल्ड ऑफर किया जा रहा है, जो इसे स्टाइलिश लुक देता है। इस टीवी में धांसू साउंड के लिए 20W क्षमता वाले डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। ढेर सारे OTT ऐप्स का सपोर्ट मिलने के चलते यूजर्स अपना फेवरेट कंटेंट आसानी से इसकी बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं। आइए इसपर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताएं।

ये भी पढ़ें:होली से पहले धमाका डील! ₹8000 से कम में बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV, बड़ा मौका

खास छूट पर खरीदें VW Smart TV

VW Frameless Series Smart TV को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 7,299 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इस टीवी के लिए अगर ग्राहक चुनिंदा तरीकों से पेमेंट करते हैं, तो कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। इस तरह टीवी की कीमत 7000 रुपये के करीब या इससे कम रह जाएगी। इस कीमत पर टीवी बढ़िया वैल्यू ऑफर कर रहा है।

Loading Suggestions...

ऐसे हैं VW Smart TV के फीचर्स

स्मार्ट टीवी में 32 इंच का HD Ready 1366x768 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के अलावा 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल मिलता है। इस टीवी में 20W आउटपुट के साथ पावरफुल स्टीरियो आउटपुट दिया गया है। IPE टेक्नोलॉजी, इको विजन, सिनेमा मोड और सिनेमा जूम जैसे टेक का सपोर्ट भी इसमें दिया गया है।

ये भी पढ़ें:बड़ा 55 इंच Smart TV अब केवल 25000 रुपये में, इन दो मॉडल्स में से चुनें आप

स्मार्ट टीवी फीचर्स की बात करें तो इसमें बिल्ट-इन WiFi, एंड्रॉयड TV OS, स्क्रीन मिररिंग, PC कनेक्टिविटी, वायरलेस हेडफोन कंट्रोल और EcoD वगैरह सब मिलता है। इसपर एक्सटेंडेड वारंटी लेने का विकल्प भी दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।