फर्जी Aadhaar card बना रहा चैटजीपीटी, ऐसे करें असली और नकली की पहचान chatgpt ai create aadhaar card check steps to differentiate between real and fake, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़chatgpt ai create aadhaar card check steps to differentiate between real and fake

फर्जी Aadhaar card बना रहा चैटजीपीटी, ऐसे करें असली और नकली की पहचान

Aadhaar card भारतीय नागरिकों के लिए सरकार द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। परेशान करने वाली बात यह है कि अब AI भी आधार कार्ड बनाने लगा है। इंटरनेट पर Ghibli इमेज के बाद अब AI द्वारा बनाए गए आधार कार्ड वायरल हो रहे हैं। यहां देखें अकली और नकली में पहचान कैसे करें

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी Aadhaar card बना रहा चैटजीपीटी, ऐसे करें असली और नकली की पहचान

Aadhaar card भारतीय नागरिकों के लिए सरकार द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसमें नाम, जन्मतिथि, एड्रेस और बायमैट्रिक डिटेल के साथ-साथ 12 अंकों को यूनिक कोड रहता है। बैंक में खाता खुलवाना हो या विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाना हो, आधार कार्ड लगभगह हर जगह काम आएगा। लेकिन परेशान करने वाली बात यह है कि अब AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) भी आधार कार्ड बनाने लगा है। इंटरनेट पर Ghibli इमेज के बाद अब AI द्वारा बनाए गए आधार कार्ड वायरल हो रहे हैं। एआई द्वारा बनाए गए इन फर्जी आधार कार्ड ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है कि कहीं इनकी कोई गलत इस्तेमाल न हो जाए। यहां हम आपको असली और नकली आधार कार्ड की पहचान करना बता रहे हैं...

आधार कार्ड नकली है या असली, चेक करने के लिए देखें टिप्स:

अंतर को बेहतर ढंग से समझने के लिए नीचे दी गई तस्वीरें देखें। लेफ्ट साइड की तस्वीर ChatGPT का उपयोग करके बनाई गई है, और राइट साइड की दो तस्वीरें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा शेयर किए गए रियल आधार कार्ड के सैंपल हैं:

अंतर 1: आईडी पर पासपोर्ट साइज फोटो चेक करें। AI द्वारा जनरेट तस्वीरें, आपके आधार कार्ड में लगी रियल इमेज से एकदम अलग होगी। आमतौर पर आपने देखा होगा कि आधार कार्ड की तस्वीरें हल्की से ब्लर होती है, एकदम क्लियर नहीं होती। लेकिन एआई द्वारा बनाए गए फेक आधार में तस्वीर एकदम साफ सुथरी होगी।

अंतर 2: असली और नकली आधार कार्ड पर हिंदी/अंग्रेजी फॉन्ट की तुलना करें।

अंतर 3: आधार का सिंटेक्स चेक करें, जैसे कि आधार का स्ट्रक्चर, जिसमें कोलन, स्लैश और कॉमा के स्थान शामिल हैं।

अंतर 4: आधार और भारत सरकार के लोगो को ध्यान से चेक करें।

अंतर 5: देखें कि आधार कार्ड पर क्यूआर कोड है या नहीं। अगर है तो स्कैन करके देखें कि यह असली है या नहीं।

ये भी पढ़ें:AI के जरिए बन रहा है फेक आधार कार्ड, ChatGPT को लेकर नए खुलासे ने बढ़ाई परेशानी

UIDAI वेबसाइट पर आधार को कैसे वेरिफाई करें, देखें स्टेप्स:

कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड को https://uidai.gov.in/ या https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar पर ऑनलाइन वेरिफाई कर सकता है।

स्टेप 1: इसके लिए https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar पर जाएं

स्टेप 2: "आधार वेलिडिटी चेक" पर क्लिक करें - https://myaadhaar.uidai.gov.in/check-aadhaar-validity/en

स्टेप 3: अब 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें

अगर आधार नंबर फर्जी है, तो आप आगे नहीं बढ़ पाएंगे और वेबसाइट आपसे सही आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहेगी। आप तभी आगे बढ़ सकते हैं जब आप वैध नंबर जोड़ेंगे। अगर आप इस स्टेप को पास कर लेते हैं, तो एक नया पेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा: "[दर्ज किया गया आधार नंबर] मौजूद है"; "आधार वेरिफिकेशन कम्प्लीटेड"

स्टेप 4: इस स्क्रीन पर दी गई डिटेल को कार्ड पर दिखाई दे रही डिटेल जैसे कि - नाम, राज्य, लिंग - से मिलाएं।

ये भी पढ़ें:पानी के अंदर भी काम करेंगे ये तीन वॉटरप्रूफ 5G फोन, कीमत 20 हजार से कम, लिस्ट

सुरक्षित रहने के लिए वर्चुअल आईडी (VID) का उपयोग करें

वर्चुअल आईडी (VID) एक अस्थायी, रद्द करने योग्य 16 अंकों का रेंडम नंबर है जिसे आधार संख्या के साथ मैप किया जाता है। जब भी प्रमाणीकरण या ई-केवाईसी सर्विसेस की जाती हैं, तो आधार संख्या के बदले VID का उपयोग किया जा सकता है। VID का उपयोग करके प्रमाणीकरण उसी तरह किया जा सकता है जैसे आधार संख्या का उपयोग किया जाता है। VID से आधार संख्या प्राप्त करना संभव नहीं है।

केवल आधार नंबर धारक ही बना सकता है VID

सरकार का कहना है कि AUA/KUA जैसी कोई अन्य संस्था आधार नंबर धारक की ओर से VID नहीं बना सकती। VID को आधार नंबर धारक खुद ही बना सकता है। आधार नंबर धारक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए VID मिलेगी। VID बनाने के लिए इस लिंक पर जाएं- https://myaadhaar.uidai.gov.in/genericGenerateOrRetriveVID/en

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।