मेटा ने बढ़ाई गूगल और OpenAI की टेंशन, लाया नए AI मॉडल, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम में मिलेगा ऐक्सेस
मेटा ने अपने नए एआई मॉडल Llama 4 Scout और Llama 4 Maverick को लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार नए एआई मॉडल्स गूगल के गेम्मा 3 और ओपन एआई के GPT-4o से बेहतर हैं। मेटा के नए मॉडल 17 बिलियन पैरामीटर्स के साथ आते हैं।

मेटा (Meta) ने अपने नए एआई मॉडल- Llama 4 (Llama 4 Scout और Llama 4 Maverick) को लॉन्च किया है। कंपनी के एआई मॉडल्स का यह नया कलेक्शन मेटा एआई ऑन द वेब के साथ वॉट्सऐप, मेसेंजर और इंस्टाग्राम के लिए आया है। मेटा के नए एआई मॉडल्स को Llama की वेबसाइट और Hugging Face से डाउनलोड किया जा सकता है। नए मॉडल्स को लॉन्च करने के साथ ही मेटा ने Llama 4 Behemoth को भी शोकेस किया है। कंपनी इसे दुनिया के सबसे स्मार्ट लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स में से एक और अपना सबसे पावरफुल मॉडल बता रही है। नए एआई मॉडल्स की सीधी टक्कर गूगल और ओपनएआई के एआई मॉडल्स से है।
17 बिलियन पैरामीटर्स के साथ आते हैं नए मॉडल
लामा 4 स्काउट एक छोटा एआई मॉडल है, जो 17 बिलियन पैरामीटर्स और 16 एक्सपर्ट्स से लैस है। यह 10 मिलियन टोकन के कॉन्टेक्स्ट विंडो ऑफर करता है। वहीं, लामा 4 मैवेरिक 17 बिलियन पैरामीटर्स और 128 एक्सपर्ट्स के साथ आता है। नए एआई मॉडल्स के बारे में मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप में कहा, 'हमारा लक्ष्य दुनिया का लीडिंग एआई बनाना और इसे ओपन सोर्स करने के साथ ही इसे सबके लिए उपलब्ध कराना है। मैंने कुछ समय से कहता आ रहा हूं कि ओपन सोर्स एआई लीडिंग मॉडल बनने जा रहा है और लामा 4 के साथ इसकी शुरुआत हो गई है।'

गूगल और ओपनएआई के एआई मॉडल्स को देता है कड़ी टक्कर
मेटा के अनुसार लामा 4 स्काउट गूगल के Gemma 3 और Gemini 2.0 Flash-Lite मॉडल के साथ-साथ ओपन-सोर्स Mistral 3.1 को भी मात देता है। मेटा अपने बड़े मैवरिक मॉडल को भी परफॉर्मेंस में ओपनएआई के GPT-4o और गूगल के जेमिनी 2.0 फ्लैश के मुकाबले बेहतर होने का दावा कर रहा है।
कंपनी ने कहा कि ये मिक्सचर-ऑफ-एक्सपर्ट्स आर्किटेक्चर के इस्तेमाल से बने मॉडल्स का पहला सेट है, जिसने चीन के AI लैब डीपसीक के अचानक पॉप्युलर होने कारण नए सिरे से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। बताते चलें कि मार्क जुकरबर्ग ने नए एआई मॉडल्स के साथ एक रीजनिंग मॉडल Llama 4 Reasoning का भी ऐलान किया है। हालांकि, इसके बारे में अभी डीटेल्स को शेयर नहीं किया गया है। जुकरबर्ग ने कहा कि कंपनी अगले महीने इसके बारे में और जानकारी देगी।
(Photo: Pollinger Social)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।