माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (Twitter) की सेवाएं ठप, लाखों यूजर्स परेशान Microblogging service X formerly twitter down and users can not acess the posts, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Microblogging service X formerly twitter down and users can not acess the posts

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (Twitter) की सेवाएं ठप, लाखों यूजर्स परेशान

लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेफॉर्म X (पहले Twitter) की सेवाएं मंगलवार दोपहर ठप हो गई हैं। दुनियाभर के लाखों यूजर्स ना तो पोस्ट पढ़ पा रहे हैं और ना ही नए पोस्ट शेयर कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (Twitter) की सेवाएं ठप, लाखों यूजर्स परेशान

लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (Twitter) की सेवाएं मंगलवार दोपहर अचानक ठप हो गई हैं। ढेरों यूजर्स ने शिकायत की है कि वे इस प्लेटफॉर्म को ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं और पहले किए गए पोस्ट भी नहीं पढ़ सकते। लाइव हिन्दुस्तान ने भी इस सेवा के डाउन होने की पुष्टि की है और फिलहाल इसकी वजह सामने नहीं आई है।

वेबसाइट्स और इंटरनेट सेवाओं के डाउन टाइम या फिर ठप होने की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म Downdetector ने भी बताया है कि X (पहले Twitter) की सेवाएं ठप हैं और यह ठीक से काम नहीं कर रहा। अकेले भारत में ही 2000 से ज्यादा यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि उन्हें X ऐक्सेस करने में दिक्कत आ रही है। इसके अलावा अमेरिका और यूनाइटेड स्टेट्स में 10 हजार से ज्यादा यूजर्स इस सेवा के काम ना करने की रिपोर्ट्स प्लेटफॉर्म पर दर्ज करवा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:WhatsApp में नहीं देखना चाहते किसी के स्टेटस अपडेट्स, ये ट्रिक आएगी काम

ये हो सकती है सेवाएं डाउन होने की वजह

सोशल मीडिया सेवा X एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म है, और इसके सर्वर पर भारी लोड हो सकता है, खासकर जब कोई बड़ी घटना या समाचार होता है। टेक्निकल दिक्कत के चलते भी X डाउन हो सकता है, जैसे कि सॉफ्टवेयर अपडेट या हार्डवेयर से जुड़ी समस्याएं भी सर्वर को प्रभावित करती हैं। फिलहाल कंपनी ने इस बार सेवाएं डाउन होने की कोई वजह नहीं बताई है।

ये भी पढ़ें:अंतरिक्ष में 7 साल से सूरज के चक्कर लगा रही है ये कार, हैरान कर देगी ये जानकारी

आम तौर पर X की सेवाएं डाउन होने के कुछ वक्त बाद अपने आप सामान्य हो जाती हैं। ऐसे में यूजर्स को इंतजार करना चाहिए। आप लंबे वक्त तक सेवाएं ठीक से नाम मिलने की स्थिति में इंटरनेट कनेक्शन भी चेक कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।