अंतरिक्ष में 7 साल से सूरज के चक्कर लगा रही है ये कार, हैरान कर देगी ये अनोखी जानकारी
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने करीब 7 साल पहले अपनी पर्सनल कार अंतरिक्ष में भेजी थी। यह कार कई खबर किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। आइए आपको इसके बारे में बताएं।

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क अपनी हरकतों के चलते चर्चा में बने रहते हैं और उनकी कंपनियां भविष्य की दुनिया बनाने पर काम कर रही हैं। आज से करीब 7 साल पहले मस्क ने अपनी पर्सनल कार को अंतरिक्ष में भेजा था और यह आज तक सूरज के चक्कर लगा रही है। इस Tesla Roadster कार में एक ड्राइवर भी बैठाया गया था और यह चेरी रेड कलर की कार अब तक अरबों किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है।
एलन मस्क की कार का क्या हाल है और अब तक यह कितनी दूरी तय कर चुकी है, इसकी जानकारी कार को ट्रैक करने वाली वेबसाइट से मिलती है। आइए आपको इस अजीबोगरीब कारनामे और कार की हालत के बारे में बताते हैं। मस्क ने अपनी कार Tesla Roadster करीब 7 साल पहले अंतरिक्ष में भेजी थी और ड्राइवर के तौर पर एक पुतला भी रखा गया था। इस ड्राइवर को स्टारमैन नाम दिया गया है।
अंतरिक्ष में इतना सफर तय कर चुकी है कार
कार को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Whereisroadster.com पर बताया गया है कि यह कार पिछले 7 साल और 14 दिनों से अंतरिक्ष में है। रिपोर्ट किया गया है कि इस कार ने अब तक 3.5 ट्रिलियन मील की दूरी तय कर ली है। आसान भाषा में समझें तो यह कार 56 खरब किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है और अब भी सूर्य के चक्कर लगा रही है। दावा है कि यह कार सूरज का एक चक्कर लगाने में 557 दिनों का वक्त लेती है।
मजे की बात यह है कि अब तक अंतरिक्ष में तय की गई दूरी के हिसाब से यह कार अपनी 36 हजार मील की वारंटी को करीब 1 लाख बार पार कर चुकी है। बता दें, इस कार को अंतरिक्ष में भेजते वक्त इसमें David Bowie का गाना Space Oddity प्ले किया गया था और अगर कार की बैटरी या स्पीकर्स काम कर रहे हैं तो उसमें बिठाया गया पुतला अब तक करीब 7 लाख बार यह गाना सुन चुका होगा।
स्पेस सेंटर ने कार को समझ लिया था धूमकेतु
अगर दुनिया की सारी सड़कों की लंबाई को जोड़ दिया जाए, तो यह कार इस दूरी को करीब 86.8 बार पूरी कर चुकी है। इतना ही नहीं, साल 2018 में इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के माइनर प्लेनेट सेंटर ने इसे गलती से एक एस्ट्रॉयड या धूमकेतु मान लिया था लेकिन बार में सच सामने आने पर स्पष्टीकरण जारी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।