Motorola का नया धमाका: ला रहा प्रीमियम फीचर्स वाला पहला Laptop; फ्लिपकार्ट पर दिखा टीजर Motorola first Laptop to Launch soon in India to Be Available on Flipkart, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola first Laptop to Launch soon in India to Be Available on Flipkart

Motorola का नया धमाका: ला रहा प्रीमियम फीचर्स वाला पहला Laptop; फ्लिपकार्ट पर दिखा टीजर

स्मार्टफोन बेचने वाला यह टेक ब्रांड Motorola जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए नए लैपटॉप लेकर आ रहा है। मोटोरोला ने लैपटॉप के लॉन्च की डिटेल्स देने वाला बैनर फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर लाइव कर दिया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
Motorola का नया धमाका: ला रहा प्रीमियम फीचर्स वाला पहला Laptop; फ्लिपकार्ट पर दिखा टीजर

लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला भारत में अपने प्रोडक्ट लाइनअप का विस्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। देश में कई तरह के स्मार्टफोन बेचने वाला यह टेक ब्रांड जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए नए लैपटॉप लेकर आएगा। मोटोरोला ने फ्लिपकार्ट पर एक टीजर के ज़रिए लैपटॉप मार्केट में एंट्री की पुष्टि की है। लैपटॉप के नाम का अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन नए लैपटॉप के आने से से डेल, एचपी और ऐप्पल जैसे ब्रांड्स को टक्कर मिलेगी।

मोटोरोला ला रहा अपना पहला लैपटॉप

मोटोरोला ने लैपटॉप के लॉन्च की डिटेल्स देने वाला एक बैनर फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर लाइव कर दिया है। बैनर की टैगलाइन है "लैपटॉप की एक नई दुनिया का जल्द ही होगा लॉन्च"। इसमें मोटोरोला का लोगो भी दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें:Xiaomi का धमाका: लॉन्च प्राइस से ₹12000 तक सस्ते मिल रहे 55 और 43 इंच Smart TV
मोटोरोला लैपटॉप एंट्री का टीज़र

हालांकि अभी मोटोरोला ने अपने लैपटॉप के नाम, कीमत और लॉन्च की तारीख के बारे में न तो कोई पुष्टि की है और न ही कोई जानकारी दी है, लेकिन लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि फ्लिपकार्ट इसका ऑनलाइन शॉपिंग पार्टनर होगा।

लैपटॉप मार्केट में मोटोरोला आपना लैपटॉप लाने वाला है सैमसंग, एप्पल और इनफिनिक्स सहित अन्य स्मार्टफोन ब्रांड के पास अपने पोर्टफोलियो में लैपटॉप हैं। उम्मीद है कि ब्रांड आने वाले दिनों में अपकमिंग मोटोरोला लैपटॉप के बारे में और अधिक डिटेल्स जारी करना शुरू कर देगा।

Edge सीरीज का नया फोन लाने वाला है मोटोरोला

मोटोरोला जल्द Moto Edge 60 को पेश करने वाला है। मोटोरोला एज 60 के जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। लॉन्च डेट सामने आने से पहले इसका डिज़ाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। मोटोरोला का यह फोन 512GB स्टोरेज ऑप्शन को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही इस फोन में 50-मेगापिक्सल का Sony LYT700C प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और एक डेडिकेटेड 3-इन-1 लाइट सेंसर शामिल हो सकता है। इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए 68W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी है।

ये भी पढ़ें:OnePlus की धमाकेदार सेल शुरू, ₹19000 तक सस्ते मिल रहे ये तगड़े फोन्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।